KKBKKJ Box Office Collection: सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर रिलीज हुई है. हालांकि, इसकी ओपनिंग सलमान खान (Salman Khan) के फिल्मों के अनुरूप नहीं रही. लेकिन ईद के दिन सलमान खान के फैन्स ने उन्हें तोहफा दिया. जहां ओपनिंग कलेक्शन देखकर सभी हैरान रह गए थे. वहीं, दूसरे और तीसरे दिन के कलेक्शन (KKBKKJ Box Office Collection) में बड़ा उछाल आया है. भाईजान सलमान खान भी फैन्स के प्यार से अब गदगद हो गए हैं.
सलमान खान ने KKBKKJ Box Office Collection देखकर अपने फैन्स के लिए मैसेज किया है. सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से फैन्स के लिए पोस्ट डाला. जिसमें उन्होंने अपनी फोटो भी डाली और लिखा, ‘आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. फिल्म की सराहना करने के लिए शुक्रिया.’
Thank u for all your love n support . Thank u , really appreciate it#KBKJ pic.twitter.com/08tOpfDaiW
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 23, 2023
यह भी पढ़ेंः फिल्म KKBKKJ ने तीसरे दिन कितना कमाया? कलेक्शन से खुश हैं भाईजान
वहीं, फैन्स उनके इस मैसेज पर जबकर प्याल लुटा रहे हैं. वहीं, उनके इस पोस्ट पर लोगों ने उन्हें ईद की मुबारकबाद भी दी है. अब जल्द ही भाईजान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का कलेक्शन 100 करोड़ पहुंच जाएगा.
KKBKKJ Box Office Collection
‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म का कलेक्शन ओपनिंग पर मात्र 15.81 करोड़ रुपये थे. लेकिन इसके बाद ईद के दिन इसके कलेक्शन में भारी उछाल आया और दूसरे दिन 25.75 करोड़ की कमाई कर डाली. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे दिन का कलेक्शन करीब 27 करोड़ रुपये हुई है यानी KKBKKJ ने तीन दिनों में करीब 67 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेंड पंडितों का मानना है कि जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Cast Fees: सलमान खान से लेकर पलक तिवारी तक किसे मिली कितनी रकम? जानें पूरी कास्ट की फीस
आपको बता दें, सलमान खान कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ खुद के प्रोडक्शन में बनी है. जिसके डायरेक्टर फरहाद सामजी हैं. ये फिल्म मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल,वेंकटेश जैसे कई कलाकार शामिल हैं.