Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने फैंस को ईद पर एक धमाकेदार फिल्म दी है. फिल्म का नाम है ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ये फिल्म सिनेमाघरों में खूब धूम मचा रही है. फिल्म ने पहले और दूसरे दिन अच्छा-खासा कलेक्शन किया है और लोग फिल्म को पसंद भी कर रहे हैं. इस बात से खुश होकर सलमान खान ने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया है. फिल्म KKBKKJ एक लंबी स्टारकास्ट के साथ रिलीज हुई है जिसमें सलमान ने नये चेहरों को फिल्मों में मौका दिया है जिनके काम को सराहा जा रहा है. चलिए आपको फिल्म किसी का भाई किसी की जान के तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Cast Fees: सलमान खान से लेकर पलक तिवारी तक किसे मिली कितनी रकम? जानें पूरी कास्ट की फीस

फिल्म KKBKKJ ने तीसरे दिन कितना कमाया? (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 3)

सलमान खान की फिल्में ईद पर हमेशा इंतजार की जाती हैं और फिर सलमान भी अपने फैंस को इंतजार नहीं करवाते. लेकिन पिछले 2 सालों से ईद पर उनकी फिल्में नहीं आई और इस बार आई तो धमाका कर गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने तीसरे दिन 27 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म KKBKKJ ने तीन दिनों में 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

सलमान खान ने कहा फैंस को शुक्रिया (Salman Khan Instagram)

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को मिलने वाले अच्छे रिस्पॉन्स पर फैंस का धन्यवाद एक पोस्ट के जरिए किया है. सलमान ने अपनी एक हैंडसम सी तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘KKBKKJ को इतना प्यार और सपोर्ट देने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सलमान आजकल जितने पोस्ट शेयर कर रहे हैं उसमें ज्यादातर उनकी ड्रेस ब्लैक ही रहती है और उनका लुक डिसेंट ही रहता है. सलमान खान की फिल्म KKBKKJ से शहनाज गिल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम और राघव जुयाल ने डेब्यू किया है. वहीं फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला और जगपति बाबू भी मुख्य रोल में नजर आए हैं.