वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का खूब दिल जीतते हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कायरन पोलार्ड की पर्सनल लाइफ फिल्मों जैसी ही है. मुंबई इंडियंस का यह ऑलराउंडर पर्सनल लाइफ में काफी रोमांटिक है. अक्सर उनकी वाइफ जेना भी उन्हें क्रिकेट खेलते हुए सपोर्ट करती हुई नजर आती हैं.

किरोन पोलार्ड की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत

जेना पोलार्ड दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और उनका स्टाइल सबसे अलग होता है. कायरन पोलार्ड ने 7 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2012 में जेना अली से शादी की थी. कायरन और जेना पहली बार एक-दूसरे से 2005 में मिले थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Kieron Pollard? 15 साल के क्रिकेट करियर में कभी नहीं खेला टेस्ट मैच

जेना अली पोलार्ड का जन्म

जेना अली पोलार्ड का जन्म 10 अप्रैल को त्रिनिदाद और टोबैगो स्थित टैकारिगुआ शहर में हुआ था. जेना क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन हैं. अक्सर स्टेडियम में वे कायरन पोलार्ड को चीयर करती हुई देखी जा सकती हैं.

यह भी पढ़ें: साउथ इंडियन ब्यूटी हैं आर अश्विन की वाइफ, फोटोज देख आप भी करेंगे तारीफ

जेना और किरोन की फैमिली

जेना और कायरन पोलार्ड दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में शेयर करते हैं. कायरन और जेना के 3 बच्चे (दो बेटे और एक बेटी) हैं. यह फैमिली बेहद क्यूट दिखाई देती है और जेना और कायरन पोलार्ड परफेक्ट कपल दिखाई देते हैं.

यह भी पढ़ें: रोज 10 ग्राम खाएं ये एक चीज, कुछ ही दिनों में हो जाएगा बेली फैट का सफाया

बिजनेस करती हैं जेना पोलार्ड

View this post on Instagram

A post shared by jenna pollard (@jenna_pollard)

जेना अली पोलार्ड पेश से कारोबारी हैं. हालांकि, सेलिब्रिटी वह कायरन पोलार्ड से शादी के बाद ही बनीं. जेना केजे स्पोर्ट्स एंड एसेसरीज लिमिटेड नाम से कंपनी चलाती हैं. इसमें वह क्रिकेट के विभिन्न सामान ऑनलाइन बेचती हैं.

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

जेना की कंपनी के प्रोडक्ट्स में बैट, क्रिकेट के कपड़े, जूते आदि शामिल हैं. केजे स्पोर्ट्स एसेसरीज में केजे शब्द का मतलब किरोन और जेना से है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वह दिखने में बिल्कुल हॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह लगती हैं.

यह भी पढ़ें: Bollywood की इन 6 शादियों को आखिरी समय तक रखा गया सीक्रेट, देखें पूरी लिस्ट