वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज क्रिकेट और कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा कर दी है. वह इस वक्त आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा है और उन्होंने भारत में ही रहते हुए क्रिकेट के सभी अंतरर्राष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उनका ये ऐलान क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया. आपको बता दें, कायरन पोलार्ड का अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर 15 साल का रहा. लेकिन इसमें दिलचस्प बात ये है कि इन 15 साल के क्रिकेट करियर में इस दिग्गज ऑलराउंडर ने कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला. ये भी एक अलग ही रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6: Kieron Pollard ने की युवराज और हर्शल गिब्स की बराबरी, वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाज

पोलार्ड ने 15 साल के क्रिकेट करियर में 123 वनडे मैच खेले हैं जबकि 101 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 2007 में पोलार्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 20 फरवरी को भारत के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: केएल राहुल पर जुर्माना और मार्कस स्टोइनिस को फटकार, जानें मामला

टी20 के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक पोलार्ड वेस्टइंडीज के लिए उतने सफल नहीं रहे. उन्होंने 123 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 26 से कुछ अधिक की औसत से 2706 रन बनाने के अलावा 55 विकेट चटकाए. उन्होंने 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 1569 रन बनाए और 44 विकेट हासिल किए.

अंतरराष्ट्रीय करियर में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका के अकिला धनंजय के ओवर में पोलार्ड ने छह छक्के लगाए थे. जिसे क्रिकेट प्रेमी हमेशा याद रखेंगे. उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

यह भी पढ़ेंः अब अर्जुन तेंदुलकर को लाने से ही मुंबई इंडियंस का काम बनेगा

आपको बता दें, कायरन पोलार्ड ने केवल अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है वह आईपीएल के मैच के साथ दुनिया भर में निजी टी20 और टी10 लीग में खेलते रहेंगे.