कन्नड़ एक्टर किच्छा सुदीप (Kichcha Sudeep) ने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के ‘हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है’ वाले ट्वीट का जवाब देकर पूरे देश में राष्ट्रीय भाषा पर बहस छेड़ दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को इस पूरी बहस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसका कन्नड़ एक्टर सुदीप ने स्वागत किया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Kichcha Sudeep? हिंदी भाषा विवाद पर अजय देवगन से भिड़े

पीएम मोदी ने राजस्थान के जयपुर में हो रही BJP की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में कहा, “नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देना, हर क्षेत्रीय भाषा के प्रति हमारे कमिटमेंट को दिखाता है. भाजपा, भारतीय भाषाओं को भारतीयता की आत्मा मानती है और राष्ट्र के बेहतर भविष्य की कड़ी मानती है.”

किच्चा सुदीप ने NDTV से कहा, “मेरा मतलब कोई फसाद या किसी भी तरह की बहस शुरू करने का नहीं था. इसके पीछे कोई एजेंडा नहीं था. यह एक राय थी जिसे मैंने आवाज दी. प्रधानमंत्री ने इस पर प्रतिक्रिया दी ये सम्मान और सौभाग्य की बात है.”

यह भी पढ़ें: फिर महंगा हुआ CNG, देखें दिल्ली, हरियाणा और यूपी में क्या हैं लेटेस्ट रेट

किच्चा सुदीप ने कहा कि हर कोई जो अपनी भाषा को सम्मान के साथ देखता है, उनके लिए पीएम को इस तरह बोलते देखना एक बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बयान से सभी मातृभाषाओं का सम्मान हुआ है. किच्चा ने कहा कि हम पीएम मोदी को सिर्फ पॉलिटिशियन के रूप में नहीं देखते बल्कि अपने नेता के रूप में देखते हैं. 

यह भी पढ़ें: मजदूरों के लिए केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, न्यूनतम वेतन में की बढ़ोतरी

याद दिला दें कि अभी हाल में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के हिंदी भाषा को राष्ट्रीय भाषा बताने वाले एक ट्वीट को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ गई थी. अजय देवगन और कन्नड एक्टर किच्चा सुदीप के बीच ट्विटर पर तीखी बहस हुई थी. जिसके बाद किच्चा सुदीप को कर्नाटक के मुख्यमंत्री और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का भी साथ मिला था.   

‘हिंदी को थोपे’ जाने का आरोप लगाते हुए कई दक्षिण भारतीय एक्टर्स और राजनेताओं ने BJP सरकार और बॉलीवुड एक्टर देवगन पर हमला बोला था. यहां तक कि तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने हिंदी भाषा को ‘पानी पूरी’ बेचने वालों की भाषा बता दिया था.    

यह भी पढ़ें: सिर्फ 5 करोड़ में तैयार हुई IPL 2022 की सबसे मजबूत प्लेइंग XI