देशभर में पेट्रोलियम पदार्थों पर महंगाई का दौर जारी है. एक बार फिर सीएनजी (CNG) के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल गई है. सीएनजी फिर 2 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है. इससे पहले 15 मई को CNG के रेट 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. 6 दिन के अंदर दूसरी बार CNG के दाम बढ़ा दिए गए हैं. यह बढ़ी हुई कीमत शनिवार सुबह 6 बजे से लागू कर दी गई है. नई कीमत लागू होने के बाद गाजियाबाद और नोएडा में सीएनजी 78.17 रुपये प्रति किलो हो गई है.

यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप की अब नए क्षेत्र में उतरने की तैयारी,जानें क्या है मास्टर प्लान

वहीं दिल्ली में अब नई कीमत 75.61 रुपये प्रति किलो हो गई है. गुरुग्राम में भी सीएनजी के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली है.वहां पर इसका भाव 83.94 रुपये किलो हो गया है.

रेवाड़ी-कानपुर में भी हुई बढ़ोतरी

करनाल और कैथल में सीएनजी के रेट 82.27 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब 84.27 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं, रेवाड़ी में सीएनजी के दाम अब 84.27 रुपये प्रति किलो से बढ़ाकर 86.07 रुपये प्रति किलो कर दिए गए हैं. कानपुर में 85.40 रुपये से बढ़ाकर 87.40 रुपये प्रति किलो और मुजफ्फरनगर में सीएनजी की कीमत 80.84 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 82.84 रुपये प्रति किलो कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: बैंक में पैसों की लेनदेन से जुड़े नियम बदले, पोस्ट ऑफिस में भी होगा लागू

सीएनजी के अलावा डीजल और पेट्रोल के रेट भी अधिक बढ़ चुके है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन से डीजल और पेट्रोल के रेट में बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: ये कंपनी अपने कर्मचारियों को सैलरी के बदले दे रही है गोल्ड, जानें वजह

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

यह भी पढ़ें: ATM से कैश निकालने से पहले जान लें ये नया नियम, वरना फस जाएंगे पैसे

चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 99.83 रुपये है. बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.09 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 94.79 रुपये है.

यह भी पढ़ें: गुड न्यूज! महंगाई भत्ते में एकसाथ 14 प्रतिशत का इजाफा होगा