सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) 7 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है. हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के जाने-माने सितारे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही इस शो को होस्ट करेंगे. फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो रहा है. केबीसी (KBC) ने अब तक अनेक लोगों को करोड़पति और लखपति बनाया है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि ये शो अब तक किन-किन टीवी चैनलों पर प्रसारित किया गया है. चलिए आपको इसकी जानकारी देते हैं.

ह भी पढ़ेंः KBC: 5 करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार को SBI ने किया सम्मानित, जानें वजह

भारत का लोकप्रिय क्विज आधारित रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को ‘स्टार प्लस‘ (Star Plus) चैनल पर प्रसारित किया गया था. केबीसी के पहले तीन सीजन स्टार प्लस टीवी चैनल पर प्रसारित किए गए थे. इसके बाद सीजन 4 से 13 तक और अब 14वां सीजन भी ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन’ पर प्रसारित होगा. इस क्विज रियलिटी शो मे लोगों पर ऐसा जादू चलाया कि लोग इसे अपने परिवार के साथ बैठकर देखना बहुत पसंद करते हैं.

ह भी पढ़ेंः KBC: वो सवाल जिस पर कंटेस्टेंट का हुआ बुरा हाल, गंवानी पड़ी थी तीन लाइफलाइन

कौन बनेगा करोड़पति के अब तक 13 सीजन आ चुके हैं और अगर तीसरे सीजन को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी सीजन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केबीसी का तीसरा सीजन किंग खान शाहरुख खान ने होस्ट किया था.

ह भी पढ़ेंः KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन में क्या Lifelines में बदलाव किया गया है

कौन बनेगा करोड़पति 14 की बात करें तो इस बार जैकपाॅट प्रश्न की इनाम राशि को बढ़ाया गया है. बता दें कि इस बार जैकपाॅट प्रश्न की इनाम राशि 7.5 करोड़ रुपये रखी गई है. वहीं, एक 75 लाख रुपये का प्रश्न भी फॉर्मेट में जोड़ा गया है.