कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के पांचवे सीजन में 5 करोड़ रुपये जीतने वाले बिहार के सुशील कुमार (Sushil Kumar) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उन्हें लेकर खबरें आती रहती है कि वह कंगाल हो गए हैं. ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने अपनी सारी रकम खर्च कर दी. उन सभी खबरों को अब सुशील कुमार ने गलत साबित कर दिया है. सुशील कुमार ने मंगलवार 2 अगस्त को अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने उन्हें सम्मानित किया है.

ह भी पढ़ेंः KBC: वो सवाल जिस पर कंटेस्टेंट का हुआ बुरा हाल, गंवानी पड़ी थी तीन लाइफलाइन

केबीसी कंटेंस्टेंट रहे सुशील कुमार (Sushil Kumar) फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं कि ‘आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाजार ब्रांच मोतिहारी के 20 टॉप डिपॉजिटर की मीटिंग में हमको बैंक द्वारा सम्मानित किया गया. आज तक बैंक की सर्विस से कोई शिकायत नहीं रही. एसबीआई मोतिहारी बाजार ब्रांच का बहुत-बहुत धन्यवाद.’

ह भी पढ़ेंः KBC 14: कंटेस्टेंट के लिए इस बार होंगे केवल तीन Lifelines!

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कंगाल होने की खबरों पर सुशील कुमार कहते हैं कि साल 2015 में एक नामी मीडिया हाउस ने मेरा इंटरव्यू लिया था. जहां रुपयों को लेकर कई अजीब सवाल पूछे गए तो गुस्से में आकर मैंने बोल दिया कि सारे पैसे खत्म हो गए. कंगाली की वजह से उन्होंने तो अब दूध बेचना शुरू कर दिया.

ह भी पढ़ेंः KBC 14 में होंगी पांच नई चीजें, घर बैठे खिलाड़ियों के लिए भी होगा कुछ नया

इंटरव्यू के दौरान गुस्से में कही गई ये बात आज भी सुशील कुमार (Sushil Kumar) को करोड़पति से कंगाल बना देती है. सुशील कुमार कहते हैं कि मीडिया में भले ही झूठ छप गया हो कि अब वह कंगाल हो गए हैं. इससे उन्हें काफी फायदा पहुंचा. वह ऐसे कि केबीसी जीतने के बाद शादी, पूजा, सार्वजनिक आयोजन या फिर किसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए उनसे चंदा मांगने वालों की भीड़ लगी रहती थी. कंगाल होने की खबर सामने आने के बाद लोगों ने उनसे पैसे मांगने बंद कर दिए. हालांकि सुशील कुमार ने जरूरतमंद लोगों की खूब सहायता की. उन्होंने कहा कि मेरी स्थिति बहुत अच्छी है. खुशहाल जीवन जी रहा हूं. बहुत सारे अच्छे सामाजिक कार्य भी कर रहा हूं.

ह भी पढ़ेंः KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन में क्या Lifelines में बदलाव किया गया है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशील कुमार रोजाना फेसबुक और टि्वटर पर फोटो शेयर करते रहते हैं. वह कभी चंपा का पौधा लगाते हैं तो कभी पीपल और पलाश का. बता दें कि सुशील कुमार ने अब तक लगभग 80 हजार पौधे लगाए हैं.