कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन यानी KBC 14 शुरू होने में कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. केबीसी का 14वां संस्करण शानदार आगाज करने के लिए तैयार है. इसकी पूरी तैयारी भी कर ली गई है. केबीसी 14 का आगाज 7 अगस्त 2022 से शुरू होनेवाला है. अमिताभ बच्चन एक बार फिर इस शो को हॉस्ट करनेवाले हैं. इस सीजन को कई तरीकों से खास बनाया जा रहा है. जिसमें कई बदलाव शामिल भी है.

यह भी पढ़ेंः KBC 14 में होंगी पांच नई चीजें, घर बैठे खिलाड़ियों के लिए भी होगा कुछ नया

रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीजन में लाइफलाइन में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, इस बार तीन लाइफलाइन होंगे. जिसमें ऑडियंस पोल, वीडियो अ फ्रेंड और 50:50 होंगे. इससे खेल और भी दिलचस्प हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः KBC: कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट के सवाल कौन तैयार करता है

आपको बता दें, पहले चार लाइफलाइन दिये जाते थे. जिसमें ओडियंस पोल, 50:50, फ्लिप द क्वेश्चन (सवाल को बदलने के लिए) और Ask Expert होता था. लेकिन शायद इस बार इसे बदल दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः KBC: अमिताभ बच्चन के कपड़ों पर एक एपिसोड में कितने रुपये होते हैं खर्च

आपको बता दें, इस सीजन में पहले से ज्यादा धनराशि होगी. साथ ही एक नया पड़ाव भी जोड़ा गया है ताकि कंटेस्टेंट 75 लाख रुपये जीत सकें. अब शो की टॉप धनराशि 7.5 करोड़ रुपये होगी. पहले ये 7 करोड़ रुपये थे. जो इस सीजन में बढ़ाया गया है.

यह भी पढ़ेंः KBC: क्या अमिताभ बच्चन को पता होता है केबीसी के हर सवाल का जवाब

इस बार केबीसी में आजादी के 75 सालों की झलक साफ तौर पर देखने को मिलेगी. 7 अगस्त को ‘Azadi ke Garv ka Mahaparv’ नाम से एक बहुत एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा.