कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का नया अध्याय 7 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल केबीसी के स्पॉन्सरशिप और एडवरटाइजिंग रेट में 10 से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आपको बता दें कि ये जानकारी खुद सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की तरफ से दी गई है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड केबीसी (KBC) का को-प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर है. इसके अतिरिक्त केबीसी में एशियन पेंट्स रोयाल ग्लिट्ज, अल्ट्राटेक सीमेंट, वीआई और गोवर्धन घी जैसे ब्रांड प्रायोजक के रूप में नजर आने वाले हैं. बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ेंः KBC 14 लाइव शो को मोबाइल पर देखने और खेलने के लिए क्या करना होगा, जान लें

कौन बनेगा करोड़पति का एडवरटाइजिंग रेवेन्यू

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ी हुई एडवरटाइजिंग स्पाॅट रेट के साथ अपोलो 24×7, कोटक महिंद्रा बैंक, एलआईसी, आरसी प्लास्टो टैंक और क्विक हील जैसे सहयोगी प्रायोजकों के साथ इस बार केबीसी का रिवेन्यू बहुत गजब होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केबीसी 14 का ऐड रिवेन्यू लगभग 450 करोड़ रुपये हो सकता है.

कौन बनेगा करोड़पति और इंडियन प्रीमियर लीग दो ऐसे इवेंट हैं जिसके लिए तमाम ब्रांड अपने सालाना बजट में अलग से फंड रखते हैं. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के हेड सेल्स हेड संदीप मेहरोत्रा ने कहा था कि ब्रांड किसी भी तरह से कौन बनेगा करोड़पति में अपनी पहुंच बनाने की कोशिश में जुटे रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः KBC Play Along 2022: केबीसी 14 लाइव प्ले अलाॅन्ग खेलने के लिए ऐप को कैसे सेटअप करें

कौन बनेगा करोड़पति शो के पास कहां से आता है प्राइज मनी का पैसा?

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) विभिन्न सोर्स से पैसे प्राप्त करता है. इसमें एक बड़ा मॉडल स्पॉन्सरशिप और एडवरटाइजिंग का है. बता दें कि केबीसी में विजेता को जो प्राइज मनी दी जाती है वह पैसा विज्ञापन से केबीसी को मिलता है. जैसा कि आपको भी पता है कि केबीसी की पहुंच हिंदी भाषी दर्शकों के बीच बहुत तगड़ी है और महानायक अमिताभ बच्चन की वजह से ये शो एक आम शो नहीं बचता, प्रीमियम हो जाता है. इसी वजह से केबीसी से सोनी पिक्चर्स को स्पॉन्सरशिप और एडवरटाइजिंग से बहुत बड़ी रकम प्राप्त होती है.

यह भी पढ़ेंः KBC 14 प्रीमियर में आएगा करगिल युद्ध का वह जांबाज सिपाही, जिसे डॉक्टर ने डेड डिक्लेयर कर दिया था

ब्रांड्स को क्यों पसंद है कौन बनेगा करोड़पति?

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग के निदेशक तरुण गर्ग बताते हैं कि केबीसी में दर्शकों को जोड़ने के लिए एक इनोवेटिव अप्रोच है. इस वजह से ज्यादातर ब्रांड विज्ञापन देना पसंद करते हैं. वहीं, संदीप मेहरोत्रा बताते हैं कि केबीसी हर साल नेटवर्क को मुनाफा कमाने में सहायता करता है.