सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन शुरू हो गया है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने धमाकेदार अंदाज में कौन बनेगा करोड़पति को शुरू किया. अमिताभ बच्चन ने कई नियमों के साथ कौन बनेगा करोड़पति में एक सवाल को विशेष नाम दिया है. वो है ‘धन अमृत का प्रश्न’ जिसमें कंटेस्टेंट को 75 लाख रुपये का सवाल पूछा जाता है. अगर कोई कंटेस्टेंट इस सवाल का गलत जवाब देगा तो उसकी धनराशि घटकर 3 लाख 20 हजार रुपये हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति के विजेताओं को देने के लिए कहां से आएगा पैसा

आप कौन बनेगा करोड़पति 14 के एक प्रोमो में देख सकते हैं कि एक महिला 75 लाख रुपये के सवाल का प्रयास करती हुई दिखाई दे रही है. अमिताभ ने उन्हें बताया कि उन्होंने ‘निडर’ शब्द के लिए नए अर्थ निर्धारित किए हैं. अगर उसका जवाब गलत निकला तो उन्हें सिर्फ 3.20 लाख रुपये लेकर घर जाना होगा और 70 लाख रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ेगा. फिर वह महिला अपने परिवार से कहती है कि अगर वह पैसे खो देती है तो किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केबीसी में पहले टॉप प्राइज मनी 7 करोड़ रुपये थी, लेकिन अब केबीसी 14 में ये प्राइज मनी 7.5 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ेंः KBC Play Along 2022: केबीसी 14 लाइव प्ले अलाॅन्ग खेलने के लिए ऐप को कैसे सेटअप करें

हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शो के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि बिजनेसमैन से लेकर यूट्यूबर तक विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को शो में भाग लेते हुए देखकर खुशी हुई. अमिताभ ने प्रतियोगियों को शो की शान बताते हुए कहा कि उनकी कहानियां केबीसी को खास बनाती है. मेरा काम केवल प्रश्न पूछना है, लेकिन जीवन के प्रति उनकी जिज्ञासा और उनके पास जो उत्तर हैं वे प्रशंसा के योग्य हैं.