KBC 14 Latest Episode: छोटे पर्दे का पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 14 सीजन के साथ सफलतापूर्वक टेलीकास्ट हो रहा है. 7 अगस्त को केबीसी 14 शुरू हुआ और आज भी इसका क्रेज लोगों में बना हुआ है. केबीसी 14 के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा जब एक फैन शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले से जुड़ा कोई किस्सा पूछते हैं. इसका जवाब बिग बी मजेदार तरीके से देते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शादीशुदा हैं गौतम विज? जानें क्यों नहीं बताना चाहते अपनी शादी का राज

अमिताभ बच्चन ने ‘शोले’ का किस्सा सुनाया

सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर केबीसी 14 का प्रोमो (KBC 14 Promo) शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा, ‘दिपेश जैन जी को अमिताभ बच्चन ने सुनाए शोले के कुछ अतरंगी और यादगार किस्से. बिग बी की और भी नई बातें जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे मंच से.’

यह भी पढ़ें: Mister Mummy Trailer Out: रितेश-जेनेलिया साथ में हुए प्रेग्नेंट! देखें ये मजेदार ट्रेलर

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंटेस्टेंट दिपेश जैन अमिताभ बच्चन को एक तस्वीर दिखाते हैं जो फिल्म शोले के सेट से है. उसमें अमजद खान (गब्बर), अमिताभ बच्चन (जय), धर्मेंद्र (वीरू) और संजीव कुमार (ठाकुर) नजर आते हैं. दिपेश बिग बी से पूछते हैं कि सर आपकी ये आकोनिक तस्वीर है जिसमें सभी साथ में खड़े हैं तो अगर आप कोई किस्सा फिल्म से जुड़ा सुना दें तो मजा आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: घरवालों की टेंशन भगाने पहुंची Phone Bhoot की टीम, खूब की मस्ती

इसपर बिग बी कहते हैं कि फिल्म का बड़ा सेट रमेश साहब ने लगाया था और वो पूरा गांव जैसा लगता था. फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र अक्सर उसी सेट पर सो जाया करते थे क्योंकि उन्हें गांव अच्छा लगता है. इस वीडियो में आपको बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्मों में से एक शोले से जुड़ी अहम जानकारी जानने को मिलेगी.

फिल्म शोले की स्टारकास्ट

फिल्म शोले 15 अगसत, 1975 को रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया भादुड़ी, हेमा मालिनी, अमजद खान, संजीव कुमार और असरानी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए. फिल्म शोले बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है.

यह भी पढ़ें: BB 16: कैटरीना कैफ ने दिखाया सलमान खान का SK Villa, देखें ये मजेदार VIDEO

जानकारी के लिए बता दें, कौन बनेगा करोड़पति पिछले 21 सालों से छोटे पर्दे की शान बना हुआ है. अमिताभ बच्चन लगभग सभी सीजन क होस्ट करते हैं और इस बार भी उन्होंने अपन अनोखे अंदाज से लोगों को दिल जीता है. केबीसी एक ऐसा क्विज शो है जहां हंसी-मजाक, प्रेरणादायक कहानियों को जानने के साथ करेंट अफेयर्स की जानकारी भी उपलब्ध होती है.