बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) का स्टाइल आम लोगों से काफी अलग है लेकिन वे इसी अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. करण जौहर इंडस्ट्री में अपने पिता के एंटरटेनमेंट कंपनी धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) है जिसमें कई सुपरहिट फिल्में बन चुकी हैं. आज यानि 25 मई को करण अपना जन्मदिन (Karan Johar Birthday) मना रहे हैं. करियर अच्छा होने के साथ-साथ करण की लाइफस्टाइल भी कमाल की है. तो चलिए जानते हैं अमर उजाला के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ.

करण जौहर की कुल संपत्ति

बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों के निर्देशक करण जौहर की कुल संपत्ति 200 मिलियन डॉलर यानि करीब 1400 करोड़ रुपये है. खबरों के मुताबिक एक फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए करण जौहर लगभग 3 करोड़ रुपए लेते हैं. आपको बता दें कि कुछ सालों में करण जौहर की संपत्ति में लगभग 80% की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें: Karan Johar Birthday: ये हैं करण जौहर की 5 Best Movies, जो सबकी है फेवरेट

आलीशान बंगला

करण जौहर ने साल 2010 में मुंबई के कार्टर रोड पर सी फेस डुप्लेक्स खरीदा था. 8000 वर्ग फुट के डुप्लेक्स की कीमत करीब 40 हजार रुपये स्क्वायर फुट है. हालांकि जब उन्होंने ये घर खरीदा था तब इसकी कीमत करीब 32 करोड़ रुपये थी. घर के कुछ हिस्से, जैसे बालकनी, गौरी खान ने डिजाइन किए हैं. करण जौहर का एक और घर मुंबई के मालाबार हिल्स में है, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: Karan Johar पर लगा गाना चोरी का आरोप, पाकिस्तानी सिंगर बोले- ये पहले भी हुआ

महंगी कारों का कलेक्शन

करण जौहर के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये तक है. कार ब्रांडों में बीएमडब्ल्यू 745, बीएमडब्ल्यू 760, मर्सिडीज एस क्लास और करीब 2 करोड़ रुपये कीमत की मर्सिडीज मेबैक आदि शामिल हैं. करण जौहर के पास कई लग्जरी कारें हैं, जिन्हें वह काफी पसंद करते हैं. करण जौहर की कार कलेक्शन से लगता है कि उन्हें कारों का काफी शौक है.

यह भी पढ़ें: शादी से पहले सिंदूर में कैसे नजर आईं ऐश्वर्या राय? फराह खान ने बताया किस्सा