बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) का स्टाइल आम लोगों से काफी अलग है लेकिन वे इसी अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. करण जौहर इंडस्ट्री में अपने पिता के एंटरटेनमेंट कंपनी धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production)  है जिसमें कई सुपरहिट फिल्में बन चुकी हैं. करण जौहर कम ही फिल्मों का निर्देशन करते हैं लेकिन उनका निर्देशन कमाल का है.

यह भी पढ़ें: Justin Bieber फिर करेंगे भारत में शो, कब-कहां मिलेगी Tickets, जानें डिटेल्स

ये हैं करण जौहर की 5 Best Movies

वैसे तो करण जौहर ने इन 5 फिल्मों के अलावा कभी अलविदा ना कहना और ऐ दिल है मुश्किल भी निर्देशित की है. मगर ये 5 फिल्में उनकी बेस्ट फिल्में है जिसे हर कोई पसंद करता है. करण जौहर की एक फिल्म रोमी और रानी की प्रेम कहानी का निर्देशन वो ही कर रहे हैं जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है.

1.कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

करण जौहर ने फिल्म कुछ-कुछ होता है (1998) से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई और करण को कई अवॉर्ड्स भी मिले. प्यार और दोस्ती पर आधारित इस फिल्म को हर उम्र के लोग आज भी पसंद करते हैं.

2. कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham)

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म कभी खुशी कभी गम एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन, करीना कपूर और जॉनी लीवर मुख्य किरदारों में थे. फिल्म पारिवारिक ड्रामा थी जो हर किसी को पसंद आई और उस साल की सबसे कामयाब फिल्म रही.

3. कल हो ना हो (Kal ho na Ho)

साल 2004 में आई फिल्म कल हो ना हो में शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की ट्राएंगल प्रेम कहानी को दिखाया गया. फिल्म सुपरहिट हुई थी और फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे. शाहरुख के फैंस इस फिल्म को आज भी पसंद करते हैं.

4. माई नेम इज खान (My name is Khan)

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

साल 2010 में आई फिल्म माई नेम इज खान में करण ने शाहरुख खान और काजोल की अनोखी प्रेम कहानी को दिखाया था. जो लोगों के दिलों को छू गई और एक सोशल मैसेज भी इस फिल्म में था.

5. स्टूडेंट ऑफ ईयर (Student of the Year)

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म को करण जौहर ने निर्देशित किया था और ये सुपरहिट हुई थी.

बता दें, 25 मई 1972 को मुंबई में जन्में करण जौहर आज अपना 50वां बर्थडे मना रहे हैं. करण जौहर के पिता यश जौहर थे जिनका धर्मा प्रोडक्शन आज करण संभाल रहे हैं और उनकी मां हीरू जौहर हैं जो आज भी उनके साथ हैं. करण जौहर ने शादी नहीं की लेकिन उन्हें सेरोगसी से दो बच्चे यश जौहर और हीरू जौहर हैं. करण ने अपने बच्चों का नाम अपने माता-पिता के नाम पर दिया है.

यह भी पढ़ें: Pathan के रफ एंड टफ लुक के बाद क्लीन शेव में आए शाहरुख खान, फैंस हुए फिदा