बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) की आने वाली फिल्म का नाम जुग-जुग जियो” (Jug Jug Jiyo Film) है. इसके म्यूजिक पर एक पाकिस्तानी गायक (Pakistani Singer) ने गाना चोरी का आरोप लगाया है. फिल्म का ट्रेलर तो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि ये यूट्यूब पर ट्रेंडिंग है. संगीत जगत की पॉपुलर कंपनी टी-सीरीज (T-Series) ने इस दावे को खारिज कर दिया है. पाकिस्तानी सिंगर ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन पर उनकी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो में बिना परमिशन के ‘नच पंजाबन’ गाने का इस्तेमाल का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: आदित्य नारायण ने शेयर की अपनी लाडली की पहली तस्वीर, नाम सुनकर फैंस हुए खुश

Karan Johar पर लगा गाना चोरी का आरोप

फिल्म जुग-जुग जियो में अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी मुख्य किरदारों में है. रविवार को जब फिल्म का ट्रेलर आया तो पाकिस्तानी गायक ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने अपने गाने को किसी भारतीय निर्माता को नहीं बेचा है तो इसे चलाया कैसे गया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘नच पंजाबन गाने का लाइसेंस मैंने किसी को नहीं दिया है.अगर कोई इसको क्लेम करता है तो प्रोड्यूसर को एग्रीमेंट दिखाना होगा. मैं इसके लिए कानूनी एक्शन लूंगा.’

सोशल मीडिया पर हक का ट्वीट वायरल हो रहा है. इसके बाद टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात को खारिज किया. टी-सीरीज ने अपने बयान में कहा कि गाने को ब्रिटेन की मूवीबॉक्स रिकॉर्ड से लिया है और इसके बाद गाने के अधिकार सुरक्षित हैं. बता दें, फिल्म जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है जबकि धर्मा प्रोडक्शन के तहत फिल्म का निर्माण हुआ है.

यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 2 के अलावा ये हैं कार्तिक आर्यन की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में