Jaana Song Full Hindi Lyrics: हिंदी गानों के पॉपुलर सिंगर स्टेबिन बेन (Stebin Ben) के गाने लोग पसंद करते हैं. उनके गाने यूट्यूब म्यूजिक पर हमेशा ट्रेंड करते हैं. उनका एक नया गाना ‘जाना’ आया है जो यूट्यूब पर 29वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. अगर आपको स्टेबिन बेन के गाने ‘जाना’ के हिंदी लिरिक्स (Jaana Song Full Hindi Lyrics) चाहिए तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं.

यह भी पढ़ें: Dance Ka Bhoot Song Lyrics in Hindi: जानें ‘डान्स का भूत’ सॉन्ग के हिंदी लिरिक्स

देसी मेलोडीज के यूट्यूब चैनल पर 24 अगस्त को अपलोड हुए इस गाने को स्टेबिन बेन ने गाया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को यूट्यूब पर 8,197,725 लोगों ने देख लिया है. इस गाने को जानी ने लिखा है और कंपोज भी किया है. ये गाना यूट्यूब म्यूजिक पर 29वें नबंर पर ट्रेंडिंग है.

यह भी पढ़ें: Manjha Lyrics in Hindi: मिडिल क्लास फिल्म के गाने ‘मांझा’ के हिंदी लिरिक्स

‘जाना’ के हिंदी लिरिक्स

तुझे गले से लगाना है बारिश में, और पूरा भीग जाना है बारिश में..

तूझे छू के शरमाना है बारिश में…और तेरे नहाना है बारिश में….

जाना…..जाना……जाना…..जाना…….ओ आशिक थोड़े हैं जो डर के अंदर होते हैं….

जो सावन के महीने में भी घर के अंदर होते हैं..

तेरे हाथों का खाना है बारिश में और पूरा भीग जाना है बारिश में…..

तूझे छू के शरमाना है बारिश में…और तेरे नहाना है बारिश में….

जाना…..जाना……जाना…..जाना…….

तू मेरे सामने है, क्या नजारा है….क्या नजारा है…क्या नजारा है….

तू मेरे सामने है, क्या नजारा है….ये पानी के बूंदो का खेल है सनम…

ये तेरा और मेरा मिलना कोई आम बात नहीं, ये राधा और कृष्णा का मेल है सनम..

ओ ख्वाबों में ख्यालों में बहुत होते हैं, जितने पास आंखों के होंठ होते हैं….

तेरे इतना पास आना है बारिश में, जानी का गाना गाना है बारिश में….

तूझे छू के शरमाना है बारिश में…और तेरे नहाना है बारिश में….

जाना…..जाना……जाना…..जाना…….

ओ हाए किसी फिल्म का सीन लगेगा….सीन लगेगा…सीन लगेगा…

ओ हाए किसी फिल्म का सीन लगेगा. के बादल यूं गरजे कि पास आओ तुम….

हाय इतनी जोर से चमके बिजलियां कि डर के मारे मेरे गले लग जाओ तुम….

बहाना यूं बनाना है बारिश में, और खुदा को मनाना है बारिश में

चांदनी को लाना है बारिश में, और तेरे साथ नहाना है बारिश में….

जाना…..जाना……जाना…..जाना…….

यह भी पढ़ें: Marad Kariya Ba Lyrics in Hindi: अरविंद अकेला कल्लू के गाने ‘मरद करिया बा’ के हिंदी लिरिक्स