सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है. फैंस सालभर से इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार अब उनका इंतजार खत्म हो रहा है. हर बार की तरह इस बार भी महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही इस रियलिटी शो को होस्ट करने वाले हैं. इस शो के 13 सीजन आ चुके हैं और इस दौरान कई लोग करोड़पति और लखपति बने. इस लेख में हम आपको उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने केबीसी जूनियर में एक करोड़ रुपये की इनाम राशि जीती थी.

यह भी पढ़ेंः KBC: कौन बनेगा करोड़पति के अब तक कितने एपिसोड प्रसारित हुए हैं

साल 2001 में कौन बनेगा करोड़पति जूनियर (KBC Junior) में 14 साल के रवि सैनी (Ravi Saini) हॉट सीट पर आए थे. उन्होंने अपने ज्ञान से अमिताभ बच्चन समेत सभी को हैरत में डाल दिया था. बता दें कि रवि सैनी ने केबीसी की सीट पर बैठकर 15 सवालों का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये की मोटी रकम अपने नाम की थी. रवि के अलावा और कोई भी कंटेस्टेंट केबीसी जूनियर में एक करोड़ रुपये की इनाम राशि अपने नाम न कर सका. रवि ने सिर्फ 14 साल की उम्र में एक करोड़ रुपये की राशि जीतकर इतिहास रच दिया था.

यह भी पढ़ेंः KBC: जानें किस वजह से KBC 3 में फेल हुए थे Shah Rukh Khan

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के 13 में से 12 सीजन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने होस्ट किए हैं. वहीं, एक सीजन यानी केबीसी का तीसरा सीजन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने होस्ट किया था. अमिताभ बच्चन ने अपनी दमदार आवाज से, अंदाज से कौन बनेगा करोड़पति के स्तर को बहुत ऊपर तक उठा दिया है. लोग अमिताभ बच्चन के बिना केबीसी की कल्पना भी नहीं कर सकते. शायद ही कोई दूसरा व्यक्ति केबीसी में अमिताभ बच्चन की जगह ले पाए.