सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का क्विज आधारित लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है. आप इस शो को 7 अगस्त से रात 9 बजे से देख सकेंगे. फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म होने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही केबीसी को होस्ट करेंगे. वहीं, तीसरा सीजन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने होस्ट किया था.

यह भी पढ़ेंः KBC: जब शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन से मांगी थी माफी, जानें वजह

द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु (Siddhartha Basu) ने बताया था कि आखिर कौन बनेगा करोड़पति 3 में शाहरुख खान क्यों फेल हुए थे. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा था.

सिद्धार्थ बसु ने कहा था कि ‘शाहरुख खान ने अपने तरीके से कौन बनेगा करोड़पति की एंकरिंग की. उनका अपना चार्म और शैली थी. मुझे जहां तक याद है उन्होंने शो को अच्छी रेटिंग दिलवाई थी. हमने उनके साथ 3 शो किए थे और मुझे लगता है कि वह सबसे स्वाभाविक होस्ट रहे, जिनकी अपनी सोच थी.’

यह भी पढ़ेंः KBC: भारत में कितनी भाषाओं में कौन बनेगा करोड़पति शो के वर्जन बनाए गए हैं

केबीसी के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु से पूछा गया कि शाहरुख खान क्यों नहीं चले तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि ‘शाहरुख खान के खिलाफ जो बात गई वह थी अमिताभ बच्चन से उनकी तुलना. हमें ये स्वीकार करना होगा कि अमिताभ बच्चन हमेशा केबीसी की बुनियाद रहेंगे. शो में उनकी जगह लेना सबसे मुश्किल होगा.’

केबीसी के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु ने दुखभरी कहानियों के जरिए शो को बेचने और टीआरपी बढ़ाने जैसे आरोपों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ‘केबीसी केवल एक और क्विज शो नहीं रहा है. इसमें मानवीय कहानी हमेशा मायने रखती है. हालांकि इसमें सिर्फ इमोशनल कहानी नहीं दिखाई गई.’

यह भी पढ़ेंः KBC: कौन बनेगा करोड़पति में जब आए थे सचिन तेंदुलकर, जीती थी इतनी इनाम राशि

कौन बनेगा करोड़पति के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु आखिर में कहते हैं कि ‘ये जिंदगी को बदलने वाला शो है. ऐसे में लोगों का भावुक होना भी स्वाभाविक है. इसमें आम भारतीय अपनी कहानी को सुनाते हैं. ये एक ऐसा शो है जो न केवल दिमाग को बल्कि दिल को भी छूता है.’