सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का क्विज आधारित लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है. आप इस रियलिटी शो को रात 9 बजे से देख सकेंगे. फैंस इस शो का काफी समय से इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म होने वाला है. इस रियलिटी शो ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. लोग अपने परिवार के साथ बैठकर इस शो का आनंद उठाना बहुत पसंद करते हैं. केबीसी के अब तक 13 सीजन आ चुके हैं और इस दौरान बहुत सारे एपिसोड प्रसारित हुए. चलिए आपको बताते हैं कि केबीसी के अब तक कुल कितने एपिसोड प्रसारित हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः KBC: जानें किस वजह से KBC 3 में फेल हुए थे Shah Rukh Khan

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के अब तक 1010 एपिसोड प्रसारित हुए हैं. इस रियलिटी शो ने अनेक लोगों को करोड़पति और लखपति बनाया है. केबीसी में कई बड़े-बड़े सितारे भी दस्तक दे चुके हैं. फैंस इस शो के नए सीजन के लिए पलकें बिछाकर इंतजार करते रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः KBC: भारत में कितनी भाषाओं में कौन बनेगा करोड़पति शो के वर्जन बनाए गए हैं

कौन बनेगा करोड़पति के 13 में से 12 सीजन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने होस्ट किए हैं. वहीं, एक सीजन यानी केबीसी का तीसरा सीजन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने होस्ट किया था.

यह भी पढ़ेंः KBC: कौन बनेगा करोड़पति में जब आए थे सचिन तेंदुलकर, जीती थी इतनी इनाम राशि

अमिताभ बच्चन ने अपनी दमदार आवाज से, अंदाज से कौन बनेगा करोड़पति के स्तर को बहुत ऊपर तक उठा दिया है. लोग अमिताभ बच्चन के बिना केबीसी की कल्पना भी नहीं कर सकते. शायद ही कोई दूसरा व्यक्ति केबीसी में अमिताभ बच्चन की जगह ले पाए.