Gadar Re-Release Collection: गदर एक प्रेमकथा साल 2001 में आई थी. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 21 साल बाद 9 जून को री-रिलीज किया गया था. फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों मे रिलीज किया गया और इसने इतिहास रच दिया. गदर एक हफ्ते से सिनेमघरों में चल रही है. और इस फिल्म को दर्शकों का पूरा प्यार मिल रहा है. इस फिल्म का क्रेज इस बात से पता चलता है कि, Gadar Re-Release Collection ने इतिहास रच दिया है. फिल्म ने पुरानी फिल्म की री-रिलीज कलेक्शन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इतनी कमाई दोबारा रिलीज की गई किसी फिल्म ने नहीं की है.

गदर ने बॉक्स ऑफिस पर 21 साल बाद आकर 2 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली. जबकि ये फिल्म अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पहले से उपलब्ध है. लेकिन इसके बावजूद सिनेमाघरों में इतनी कमाई करना लाजवाब है. इससे मेकर्स का कॉन्फिडेंट Gadar 2 के लिए और बढ़ गया है. गदर की रोजना कमाई हालिया समय में फ्लॉप फिल्मों से भी ज्यादा हो रही है. फिल्म अब कल्ट क्लासिक बन गई है.

यह भी पढ़ेंः Allu Arjun in Adipurush: फिल्म आदिपुरुष में अल्लू अर्जुन को देख चौंक उठे लोग! ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा सीन

Gadar Re-Release Collection

गदर की री-रिलीज Collection की बात करें तो ये फिल्म एक हफ्ते में अब तक 2.22 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 26 लाख, दूसरे दिन 46 लाख, तीसरे दिन 60 लाख, चौथे दिन 29 लाख, पांचवें दिन 23 लाख, छठे दिन 21 लाख और सातवें दिन 19 लाख की कमाई की है. आपको बता दें, साल 2001 में गदर ने 78.92 करोड़ की कमाई कर ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. फिल्म उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

यह भी पढ़ेंः Adipurush Star Cast Fees: 500 करोड़ की ‘आदिपुरुष’ फिल्म के राम से लेकर सीता और रावण की फीस कितने करोड़

गदर की री-रिलीज के बाद ये सफलता Gadar 2 के लिए अच्छे संकेत लेकर आई है और फिल्म के लिए रास्त खोल दिये हैं. गदर 2 के टीजर ने ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया है. अब इस केवल बॉक्स ऑफिस पर आकर धमाल मचाना है. बता दें, गदर का सीक्वल गदर 2 को 11 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाएगा. वहीं, फिल्म का क्लैश एनिमल और OMG 2 से होनेवाली है. लेकिन मेकर्स ने साफ कर दिया है कि वह अपनी रिलीज डेट नहीं बदलेंगे.