Adipurush Star Cast Fees: ओम राउत (Om Rout) के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी है. फिल्म बंपर ओपनिंग कर सकती है लेकिन फिल्म को पब्लिक का खास रिस्पोन्स नहीं मिला है. ट्विटर पर फिल्म देखने के बाद आए लोगों ने अलग-अलग तरह से फिल्म को लेकर कुछ ना कुछ कहा है. फिल्म आदिपुरुष में एक लंबी स्टारकास्ट है और बड़े पैमाने पर फिल्म को रिलीज किया गया है. फिल्म हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामायण पर आधारित है और फिल्म में प्रभास (Actor Prabhas) ने प्रभु श्री राम और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने माता सीता यानी जानकी का रोल अदा किया है. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म के सितारों को उनके किरदार के लिए कितनी फीस मिली है?

यह भी पढ़ें: Adipurush Public Reviews on Social Media: ‘आदिपुरुष’ पर क्या है पब्लिक रिव्यू? ट्वीट्स आपको कर देंगे लोटपोट

फिल्म आदिपुरुष की कास्ट को कितनी फीस मिली? (Adipurush Star Cast Fees)

फिल्म आदिपुरुष हिंदी और तेलुगू भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन (Adipurush Opening Collection) 50-60 करोड़ रुपये हो सकता है. फिलहाल चलिए आपको फिल्म के फीस की जानकारी देते हैं.

प्रभास (Prabhas)

Adipurush Star Cast Fees
आदिपुरुष के पास इतिहास रचने का मौका (फोटो साभार: Twitter)

फिल्म आदिपुरुष में एक्टर प्रभास ने प्रभु श्रीराम का किरदार निभाया है. प्रभास साउथ के सुपरस्टार हैं और फिल्म में उनका अहम रोल है. खबरों के मुताबिक, फिल्म आदिपुरुष के लिए प्रभास को 100-120 करोड़ रुपये के आस-पास की फीस मिली है.

कृति सेनन (Kriti Sanon)

Adipurush Star Cast Fees
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन. (फोटो साभार: Innstagram/ @kritisanon)

फिल्म आदिपुरुष में कृति सेनन ने माता सीता यानी जानकी का किरदार निभाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए कृति को 5-8 करोड़ रुपये मिले हैं.

सनी सिंह (Sunny Singh)

Adipurush Star Cast Fees
फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो गई है. (फोटो साभार: Twitter)

फिल्म आदिपुरुष में सनी सिंह ने श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण का किरदार निभाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म आदिपुरुष में लक्ष्मण बनने के लिए 2-4 करोड़ रुपये मिले हैं. सनी इससे पहले लव रंजन के निर्देशन में बनी कई फिल्में की हैं.

देवदत्ता नागे (Devdatta Nage)

Adipurush Star Cast Fees
फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो गई है. (फोटो साभार: Twitter)

फिल्म आदिपुरुष में देवदत्ता नागे ने हनुमान जी का किरदार निभाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में उनके रोल के लिए उन्हें 4-5 करोड़ रुपये मिले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक,देवदत्ता असल जीवन में हनुमान जी के परम भक्त हैं.

सैफ अली खान (Saif Ali Khan)

Adipurush Star Cast Fees
फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो गई है. (फोटो साभार: Twitter)

फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान ने लंकेश यानी रावण का किरदार निभाया है. फिल्म के लिए सैफ अली खान को 12 करोड़ रुपये की फीस मिली है. फिल्म में सैफ को लंकेश बने देख पब्लिक का रिएक्शन सही नहीं है.

यह भी पढ़ें: Adipurush IMDb Rating: कैसी है प्रभास की ‘आदिपुरुष’? जानें लोगों का फिल्म को लेकर क्या है रिव्यू