Gadar: बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा 22 साल बाद फिर से 9 जून 2023 को रिलीज की गई. कई सिनेमाघरों में इसे रिलीज किया गया था. जिसमें ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की थी. हालांकि, उम्मीद से कम रही. लेकिन इसके बाद वीकेंड पर शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ. अब Gadar की कमाई तीन दिनों में एक करोड़ के पार चली गई है. फिल्म के री-रिलीज में इस कलेक्शन को काफी अच्छा माना जा रहा है. वहीं, फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म DDLJ को पछाड़ दिया है.

दरअसल, DDLJ को भी शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर पिछले साल री-रिलीज किया गया था. फिल्म ने दो दिन में 12.5 लाख की कमाई की थी. जबकि गदर की बात करें तो फिल्म ने दो दिन में 75 लाख की कमाई की है. वहीं, बाहुबली 2 के रिलीज के वक्त इसके पहले पार्ट को री-रिलीज किया गया था तो इसने 4000 स्क्रीन्स पर एक दिन में 50 लाख की कमाई की थी. जबकि गदर ने महज 700 स्क्रीन्स पर 30 लाख की कमाई कर डाली. यानी गदर ने इस मामले में भी आगे निकली.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर June के दूसरे वीकेंड किसने मारी बाजी, करोड़ों कमाकर कौन किस पर पड़ा भारी

Gadar Re-Release Box Office Collection Day 3

गदर की री-रिलीज के बाद इसके कलेक्शन की बात करें तो इसने 27 साल पुरानी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म DDLJ को पछाड़ा. साथ ही बाहुबली से भी री-रिलीज की कमाई के मामले में आगे निकली है. गदर एक प्रेम कथा ने री-रिलीज में पहले दिन 30 लाख रुपये की कमाई की. वहीं दूसरे दिन शनिवार को 45 लाख की कमाई की जबकि, तीसरे दिन रविवार को करीब 55 लाख की कमाई की है. ऐसे में गदर ने तीन दिन में 130 लाख की कमाई की है. जो री-रिलीज फिल्मों की कमाई में बेहतरीन है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर Aamir Khan की 3 लगातार ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म का बजट 275 करोड़ और कमाई 3200 करोड़

गदर फिल्म का सीक्वल गदर 2 अब 11 अगस्त को रिलीज होनेवाली है. वहीं, फिल्म के साथ अक्षय की फिल्म OMG 2 और रणवीर कपूर की एनिमल के साथ क्लैश होने की चर्चा हो रही है. अगर ऐसा हुआ तो देखना होगा की किस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जीत होती है. लेकिन गदर का क्रेज जिस तरह से दिख रहा है. माना जा रहा है कि अक्षय और रणवीर की फिल्म के मेकर्स को डर सता रहा होगा.