Box Office: बॉलीवुड में हर सार दर्जनों फिल्में बनती है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर गिनी चुनी ही फिल्में चलती हैं. वहीं, कुछ स्टार्स का जब बॉक्स ऑफिस पर सिक्का चलता है तो एक से बढ़ कर एक रिकॉर्ड बन जाता है. ऐसे ही स्टार्स में हैं आमिर खान, जिनकी तीन फिल्में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी. वह भी लगातार फिल्में थी जो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही. आमिर खान की ये तीन फिल्में पिछले 10 साल में आई हैं जो Box Office पर तहलका मचाने के साथ इतिहास भी रचा है.

आमिर खान की हालिया फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर रही है. कोरोना काल के समय से ही आमिर खान भी हिट फिल्में नहीं दे रहे हैं. लेकिन इससे पहले साल 2013 से लेकर 2016 के बीच तीन ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इन तीन फिल्मों का बजट महज 275 करोड़ था. लेकिन इन फिल्मों की कमाई 3200 करोड़ का रहा. तो चलीये आपको आमिर खान की तीन फिल्मों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर आनेवाली है धमाकेदार बायोपिक मूवी, किरदार ऐसे की करोड़ों कमाएगी फिल्म

Box Office पर आमिर खान की तीन ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में

धूम 3- आमिर खान की आज से 10 साल पहले फिल्म धूम 3 (Dhoom 3) आई थी. ये फिल्म धूम फिल्म का सीक्वेंस था जिसमें पहले जॉन अब्राहिम, ऋतिक रोशन काम कर चुके थे. वहीं तीसरी फिल्म में आमिर खान थे. इस फिल्म का क्रेज काफी बड़ा था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आते ही हिट हो गई और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. आमिर खान के साथ इसमें कैटरीना कैफ भी थीं. धूम 3 को 100 करोड़ के बजट में बनाया गया था. लेकिन इस फिल्म की कमाई दुनियाभर में 556 करोड़ रही थी.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर सनी देओल की Gadar से आमिर की फिल्म हुई थी क्लैश, फिर भी करोड़ो पीट कर बनी Blockbuster

पीके- साल 2014 में आमिर खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म पीके आई थी. जिसमें आमिर खान ने एलियन का किरदार निभाया था. ये उस साल की इकलौती फिल्म थी जो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म की कहानी काफी अलग थी और आमिर खान का किरदार भी लोगों को काफी पंसद आया. ये फिल्म 2014 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. पीके फिल्म को 85 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसकी कमाई दुनियाभर में 754 करोड़ का था.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर करोड़ों पीटने वाले 5 साउथ स्टार के दूसरे Business के बारे में सुन उड़ जाएंगे होश, अरबों के मालिक!

दंगल- आमिर खान की फिल्म दंगल साल 2016 में आई थी. एक साल के गैप के बाद आमिर कान जब बॉक्स ऑफिस पर वापस आए तो फिर से तहलका मचा दिया और एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बना डाला. दंगल फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर थी जिसे लोगों का काफी पसंद आया. पहलवान पर बनी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया और इसकी कमाई ने तो इतिहास रच दिया था.

फिल्म साल 2016 में अच्छी कमाई की थी इसके बाद इसे साल 2017 में चीन में रिलीज किया तो इसने 1300 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया. दंगल फिल्म 90 करोड़ की बजट में बनी थी. और इसकी कमाई 1900 करोड़ से अधिक की रही. ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना दिया जो आज तक टूटा नहीं है.