Emraan Hashmi Net Worth in Rupees: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी फिल्मों से ज्यादा उन फिल्मों के गानों के लिए जाने जाते हैं. इमरान को सीरियल किसर कहा जाता है क्योंकि उनकी अधिकतर फिल्मों में किस का सीन सबसे ज्यादा होता है. हाालंकि इमरान हाशमाी अपनी इस छवि को सुधारने के लिए अलग तरह की फिल्में भी करने लगे हैं. इमरान हाशमी अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं और आज हम आपको उनकी कुल संपत्ति के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi Family: इमरान हाशमी के परिवार में कौन-कौन है? जानें उनके बारे में सबकुछ

इमरान हाशमी की नेट वर्थ क्या है? (Emraan Hashmi Net Worth in Rupees)

24 मार्च, 1979 को मुबंई में जन्में इमरान हाशमी फिल्म निर्माता महेश भट्ट के भांजे हैं. उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म फुटपाथ (2004) से ही बॉलीवुड में एंट्री ली थी. उनका अभिनय तो बेमिसाल है ही लेकिन उनकी फिल्मों के गाने भी सुपरहिट होते हैं. इमरान हाशमी जितने सीधे दिखते हैं उतने ही असल जिंदगी में सादगी से रहते हैं लेकिन उनकी लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान हाशमी के पास 14 मिलियन यानी लगभग 105 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी सालाना कमाई 6 करोड़ रुपये बताई जाती है. इमरान का मुंबई में 16 करोड़ रुपये का आलीशान मकान है. इमरान हाशमी के पास कई लग्जरी कारें हैं जिसमें रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) और लैम्बोर्गिनी (Lamborghini) अहम हैं. इमरान हाशमी एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये लेते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan)

इमरान हाशमी ने जन्नत, आशिक बनाया आपने, आवारापन, राज रिबूट, जन्नत-2, मर्डर, मर्डर-2, राज-3, हमारी अधूरी कहानी, वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई, तुम मिले, गैंगस्टर, जहर, राज द मिस्ट्री, अक्सर, बादशाहो, द किलर, तुमसा नहीं देखा, दिल तो बच्चा है जी जैसी सफल फिल्में दी हैं. उनकी आने वाली फिल्म Tiger 3 है जिसमें इमरान विलेन का किरदार निभाएंगे.