Emraan Hashmi Family: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को ‘सीरियल किसर’ कहते हैं लेकिन अब वो अपनी इस इमेज से हटकर फिल्में करते हैं. इमरान हाशमी की फिल्म Selfiee 24 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में इमरान पहली बार अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इमरान हाशमी फिल्मों में जितने ओपेन माइंडेड दिखाए जाते हैं रियल लाइफ में वो उतने ही शांत हैं. इमरान हाशमी के परिवार में कौन-कौन हैं और एक्टर के बारे में कई बातें जो फैंस जानना चाहते हैं उसके बारे में हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office Worldwide Collection Day 26: दुनियाभर में ‘पठान’ ने 26वें दिन कितनी कमाई की? यहां जानें

इमरान हाशमी के परिवार में कौन-कौन है? (Emraan Hashmi Family)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan)

24 मार्च, 1979 को मुंबई में जन्में इमरान हाशमी मुस्लिम परिवार को बिलॉन्ग करते हैं. उनके पिता अयैद अनवर हाशमी हैं जो बिजनेसमैन है जिन्होंने साल 1968 में आई फिल्म बहारों की मंजिल में काम कर चुके हैं. इमरान हाशमी की मां मेहरा हाशमी हैं जो महेश भट्ट मुंहबोली बहन बताई जाती हैं. इमरान हाशमी महेश भट्ट के भांजे हैं और उन्होंने ही इमरान को फिल्म फुटपाथ (2003) में लॉन्च किया था. इमरान फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी के कजिन ब्रदर हैं. वहीं आलिया भट्ट भी इमरान हाशमी की बहन हैं. इमरान हाशमी की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जमुनाबाई नर्सी स्कूल से हुई और आगे की पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी से हुई. इमरान हाशमी के अंकल महेश भट्ट ने उनका करियर बनाने में काफी मदद की.

यह भी पढ़ें: Nandamuri Taraka Ratna के पत्नी अलेक्या रेड्डी, बेटी निष्का और परिवार के बारे में जानें सबकुछ

इमरान हाशमी की पत्नी (Emraan Hashmi Wife)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan)

इमरान हाशमी ने साल 2006 में प्रवीन शहानी के साथ निकाह किया था. इससे पहले इनका 6 साल का रिलेशनशिप था. इस कपल को साल 2010 में एक बेटा हुआ जिसका नाम अयान हाशमी है. साल 2014 में इमरान के बेटे अयान को कैंसर होने की खबर सामने आई. इमरान हाशमी ने 5 सालों तक बेटे के लिए तपस्या की और बहुत कम फिल्में करते हुए ज्यादा समय बेटे के साथ बिताने लगे. साल 2019 में उनता बेटा कैंसर फ्री हुआ. उस दौरान इमरान ने एक किताब लिखी जिसे खूब पसंद किया गया.