बकरीद को ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Adha) के नाम से भी जानते हैं. बकरीद का पर्व इस्लामिक कैलेंडर के अंतिम महीने जु-अल-हिज्ज में मनाया जाता है. इस साल बकरीद भारत में 10 जुलाई, रविवार को मनाए जाने की संभावना जताई जा रही है. बकरीद को रमजान खत्म होने के करीब 70 दिनों के बाद मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: आलिया की प्रेग्नेंसी पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं? रणबीर कपूर ने बताई सच्चाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईद-अल-अजहा का त्योहार विश्वभर में विश्वास, भक्ति और प्रेम के साथ मनाया जाता है. तो क्या हम इसे थोड़ा सा बॉलीवुड टच दे सकते हैं? होली से लेकर दिवाली तक हिंदी सिनेमा के पास प्रत्येक खास पर्व के लिए गाने है.

इस लेख में हम आपके लिए ईद-अल-अजहा के ऐसे ही कुछ बहुत खास गानों की एक प्लेलिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में कई हिट गाने मौजूद हैं.

1.नूर-ए-खुदा 

यह गीत सबसे खूबसूरत ट्रैक में से एक है. यह गीत संगीत के प्यार और भगवान के प्यार को जोड़ता है. यही वहज है. यह हमारी प्लेलिस्ट में पहले स्थान पर है. इसका शाब्दिक अर्थ है ‘लाइट ऑफ गॉड’ और अदनान सामी की भावपूर्ण आवाज इसे और भी बहुत खास बनाती है.

यह भी पढ़ें: Fitoor Song Full Hindi Lyrics: ‘फितूर’ गाने का हिंदी में लिरिक्स

2.भर दो झोली मेरी

अदनान सामी ने कई सारे मधुर गीत गाए हैं. लेकिन यह सबसे खास गीतों में से एक है. यह गीत आपके दिल को अल्लाह से जोड़ता है. गीत एक ही समय में एक शांत और खुश बनाता है. यह ईद के लिए एक आदर्श गीत है.

3. कुन फाय कुन

यह गाना निजामुद्दीन दरगाह के परिसर में शूट किया गया है. यह गाना सूफी प्रेमियों के लिए एक ट्रीट है. यह एआर रहमान की उत्कृष्ट कृति लोगों पर शांत असर डालने के लिए फेमस है और इसकी एक वफादार प्रशंसक है.

यह भी पढ़ें: ‘नागिन’ की एक्ट्रेस ने 9 साल छोटे BF से की शादी, तस्वीर शेयर कर कही ये बात

4.ख्वाजा मेरे ख्वाजा

आखिर आप एआर रहमान के किसी गाने को कैसे भूल सकते हैं. यदि आप ईद की प्लेलिस्ट बना रहे हैं. तो यह आपकी आत्मा को बहुत सुकून देगा और आपको एक अलग दुनिया में ले जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गाना वर्ष 2008 में रिलिज हुआ. यह गीत प्रत्येक सूफी प्रेमी की प्लेलिस्ट में बना रहता है.

यह भी पढ़ें: इस साल बकरीद को बनाएं खास, परिवार के साथ देखें ये शानदार फिल्में

5. चांद सिफ़रिश

फिल्म ‘फना’ फना से चांद सिफ़रिश गाना बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा गानों में से एक है. यह गाना खुशी, आंसू, यादों और अपने साथ पुराने बॉलीवुड आकर्षण को दुबारा से वापस लाता है.