बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक धर्मेंद्र को दिलीप कुमार के निधन से गहरा दुख पहुंचा है. दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई को 98 साल की उम्र में हुआ था, उस दिन धर्मेंद्र उनके शव के पास घंटों बैठे रहे थे. इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए भी अपना दुख साझा किया था. धर्मेंद्र महानायक दिलीप कुमार को अपने बड़े भाई की तरह मानते थे, जिस कारण से उनकी मौत के बाद से ही वह दिलीप कुमार से जुड़े पलों को याद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र बोले- सायरा ने जब कहा ‘धर्म देखो साहब ने पलक झपकी है’, दोस्तों जान निकल गई मेरी

उस जमाने के अन्य अभिनेताओं की तरह धर्मेंद्र भी दिलीप कुमार को अपना आदर्श मानते थे. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वो दिलीप कुमार को कितना पसंद करते थे. उन्होंने कहा, “नौकरी करता, साइकिल पर आता-जाता. फिल्मी पोस्टर में अपनी झलक देखता. रातों को जागता, अनहोने ख्वाब देखता. सुबह उठकर आईने से पूछता कि मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या?”

दिलीप कुमार चले गए पर उनकी यादें नही जाएंगी 

बॉलीवुड के ‘हीमैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने इस वीडियो के जरिए, दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार के लिए अपनी भावनाएं शेयर की हैं. वीडियो के साथ-साथ धर्मेंद्र ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, “दोस्तों, दिलीप साहब की रूक्सत पर मेरे-आप के अंदर रूंदे-रूंदे जज्बात ये. उस अजीम फनकार, उस नेक रूह इंसान को एक श्रद्धांजलि है. वो चले गए. उनकी यादें ना जा पाएगी.” इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः यूसुफ खान ने पिटाई के डर से अपना नाम दिलीप कुमार रखा था, जानें पूरी कहानी

धर्मेंद्र का फिल्मी करियर अभी भी जारी 

अभिनेत्री हेमा मालिनी के पति और बॉलीवुड के महान अभिनेताओं में से एक धर्मेंद्र ने 200 से भी ज्यादा फिल्में की है. इसके साथ ही 85 साल के धर्मेद्र अभी भी फिल्मों में नजर आ रहे हैं. धर्मेंद्र, करण जौहर की नई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अभिनय करते दिखेंगे. इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आएंगे. इसके बाद वह अपने दोनों बेटों सनी देओल, बॉबी देओल और अपने पोते करण देओल के साथ  ‘अपने 2’ में भी नजर आने वाले हैं.