दलेर मेंहदी (Daler Mehndi) पंजाबी और हिंदी गानों के मशहूर सिंगर हैं. उनके सभी गाने हिट होते हैं और लोग उनके गानों पर थिड़कने को मजबूर हो जाते हैं. दलेर मेंहदी के गाने पार्टी और शादियों में धमाल मचा देती है. हालांकि, दलेर मेंहदी इस समय मुश्किल में फंस गए हैं. साल 2003 के मानव तस्करी के मामले में 18 साल बाद दलेर मेंहदी को दो साल की सजा सुनाई गई है. दलेर मेंहदी को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है. यह 2003 कबूतरबाजी का मामला है. तब उनपर केस दर्ज हुई थी. उनपर लोगों को गैर कानूनी तरीके से विदेश भेजने का आरोप लगाया गया था.

यह भी पढ़ेंः Daler Mehndi Family: दलेर मेहंदी के परिवार की जानकारी, कौन क्या करता है

दलेर मेंहदी के पास करोड़ों की संपत्ति है. वह अपनी शो से बड़ी कमाई करते हैं. जिससे उनके पास अकूत संपत्ति हैं. Wealthy Persons की रिपोर्ट के मुताबिक दलेर मेंहदी की संकत्ति 112 करोड़ रुपये से भी अधिक की है. दलेर मेंहदी की Net Worth उनके गानों के हिट करने पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ेंः दलेर मेहंदी के टॉप 5 गाने, जो आज भी लोगों को थिरकने पर कर देते हैं मजबूर

दलेर मेहंदी को लग्जरी गाड़ियों का शौक है. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं. उनके पास पोर्शे केयेन एसयूवी है. इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो उनके पास कई कार हैं.

यह बई पढ़ेंः Daler Mehndi का परिवार, पत्नी, बच्चे और उनके करियर के बारे में जानें सबकुछ

दलेर मेंहदी ने 6 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. 14 साल की उम्र में उन्होंने गाने के लिए कई उस्तादों से सीखा. हालांकि, बाद में वह सैन फ्रांसिस्को में टैक्सी ड्राइवर का काम शुरू कर दिया. लेकिन 1991 में वह वापस भारत लौटे और अपना एक बैंड बनाया. 1995 में उन्होंने शास्त्रीय और पॉप संगीत की ओर रुख किया और उसी साल उनका पहला एल्बम ‘बोलो ता रा रा’ जो काफी हिट हुआ था. वहीं, दलेर मेंहदी ने राजनीति में भी कदम रखा और साल 2013 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली. वहीं, साल 2019 में उन्होंने कांग्रेस को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए.