शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान'(Pathaan) का जब पहला गाना रिलीज हुआ था तब से इस पर विवाद शुरू हो गया है. देश में पठान के रिलीज होने पर भी विवाद छिड़ा है. वहीं, फिल्म पठान कंट्रोवर्सी के बीच 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रहा है. फिल्म पठान को रिलीज न करने की कई राज्यों में धमकी भी दी जा चुकी है. इतना ही नहीं पठान की कंट्रोवर्सी में तो मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी उतर आए और फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की धमकी दे दी. बिहार और उत्तर प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. लेकिन विदेशों में पठान फिल्म की एडवांस बुकिंग यानी प्री बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ रही है. ये बुकिंग बता रही है कि पठान की ओपनिंग जबरदस्त होनेवाली है.

यह भी पढ़ेंः Sidharth-Kiara Net Worth: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी में कौन है ज्यादा अमीर? देखें दोनों की संपत्ति

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण ओर जॉन अब्राहम की फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग भारत में शुरू नहीं हुई है. लेकिन विदेश में फिल्म की लिमिटेड बुकिंग शुरू हो चुकी है. विदेशों में जिस तरह से टिकट की बुकिंग हो रही है वह संकेत दे रहे हैं कि, पठान की ओपनिंग धांसू होनेवाली है. रिपोर्ट की मानें तो जर्मनी में पठान ने फिल्म KGF चैप्टर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जर्मनी में KGF-2 ने 144 हजार यूरो यानी 1.2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जबकि पठान की एडवांस बुकिंग 150 यूरो यानी 1.32 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ेंः ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की कास्ट 27 सालों के बाद काफी बदल गई, आपने देखी उनकी लेटेस्ट तस्वीरें?

अभी पठान को रिलीज होने में 10 दिन बाकी है. जबकि 144 करोड़ रुपये KGF-2 का लाइफटाइम कलेक्शन था. लेकिन उससे ज्यादा पठान की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. आपको बता दें, शाहरुख खान ने अपनी ही फिल्म ‘दिलवाले (2016) का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. जो जर्मनी में पहले वीकेंड में 143 हजार यूरो जो करीब 1.25 करोड़ रुपये थी. शाहरुख की पठान अब इससे काफी आगे जानेवाली है.

एक रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि, पठान की एडवांस बुकिंग अमेरिका में भी जबरदस्त हो रही है. यहां 23 हजार टिकट बिक चुके है. यहां एडवांस बुकिंग 350 हजार डॉलर यानी 2.8 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में जहां बॉलीवुड की मार्केंटिंग काफी ज्यादा है वहां 80 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी 45 लाख रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.

यह भी पढ़ेंः ये हैं बॉलीवुड की वो 5 एक्ट्रेसेस जिनकी फीस है मेल एक्टर्स से भी सबसे ज्यादा, देखें पूरी लिस्ट

आपको बता दें, विदेशों में कमाई यानी ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन के मामले में बॉलीवुड की फिल्म ‘सुल्तान’का रिकॉर्ड रहा है जिसने 13.73 मिलियन डॉलय यानी 111 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे नंबर पर पद्मावत है जिसने 13.73 मिलियन डॉलर करीब 97.54 करोड़ रुपये, तीसरे नंबर पर धूम-3 जिसने 10.2 मिलियन डॉलर करीब 82.19 करोड़ रुपये चौथे नंबर पर दंगल जिसने 9 मिलनयय डॉलर करीब 73.15 करोड़ रुपये और प्रेम रतन धन पायो 8.9 मिलियन डॉलर यानी 72.34 करोड़ रुपये की कमाई की थी. छठे नंबर पर शाहरुख की दिलवाले है जिसने 8.52 मिलियन डॉलर यानी 69.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब देखना ये है कि पठान इनमें से किसका रिकॉर्ड तोड़ती है.