Bollywood Highest Paid Actress: एक दौर था जब एक्ट्रेसेस का काम या तो गानों के लिए होता है या फिर किसी छोटे-मोटे किरदार के लिए लेकिन आज के दौर में एक्ट्रेसेस अपने दम पर पूरी फिल्म चलाने की ताकत रखती हैं. लोग उनके इस काम को पसंद भी करते हैं. अगर बात बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस (Bollywood Actress) की करें जिनका अभिनय काफी दमदार है और वे उसके लिए मेल एक्टर्स के जैसे फीस चार्ज करती (Highest Paid Actress in Bollywood) हैं. चलिए आपको उन एक्ट्रेसेस के नाम बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Shehzada Trailer Out: फैमिली की इम्पोर्टेंस बताता है ‘शहजादा’ का ट्रेलर, आपने देखा क्या?

वो 5 एक्ट्रेसेस जिनकी फीस है सबसे ज्यादा

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)