बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के घर से एक अच्छी खबर सामने आई है. उनके घर अब एक नन्हा मेहमान आ चुका है. अगर अब आप ये सोच रहे हैं कि वरुण और नताशा माता-पिता बन गए हैं तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. दरअसल वरुण के भाई रोहित धवन (Rohit Dhawan) दूसरी बार पिता बन गए हैं. रोहित धवन और जाह्नवी धवन (Jhanvi Dhawan) को बेटा हुआ है.

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की पहली फिल्म कौन सी थी? इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल

आपकी जानकारी के लिए बता दें रोहित धवन, डेविड धवन के बड़े बेटे और वरुण धवन के भाई हैं. आज थोड़ी देर पहले रोहित धवन को अस्पताल में देखा गया था. मीडिया फोटोग्राफर ने उनको बधाई भी दी थी. बता दें कि मार्च में नताशा ने रोहित की पत्नी जाह्नवी के लिए बेबी शाॅवर रखा था जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

यह भी पढ़ें: Eid Party: सलमान खान पर प्यार लुटाती दिखीं शहनाज गिल, भाईजान बोले- अब जाओ

इस फंक्शन में दोनों की दोस्त और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर भी आई थी. अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी शाॅवर की फोटोज शेयर की थी. फोटोज में  जाह्नवी बेबी बंप के साथ नजर आ रही थी.

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut को सलमान की Eid Party में देख भड़के फैंस, ऐसे निकाली भड़ास

आपकी जानकारी के लिए बता दें रोहित धवन और जाह्नवी 7 साल तक रिलेशनशिप में थे. फिर उन्होंने साल 2012 में गोवा में शादी की. शादी में रणबीर कपूर, अमीषा पटेल, सोनम कपूर और गोविंदा जैसे कई मशहूर सेलिब्रिटी शामिल हुए थे. फिर साल 2018 में दोनों माता-पिता बन गए. उनके घर एक बेटी आई जिसका नाम उन्होंने नियारा रखा. नियारा अपने चाचा वरुण धवन के काफी क्लोज हैं और वरुण कई बार नियारा के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें: RRR का जलवा अब OTT पर दिखेगा! कब और कहां…नोट कर लें पूरी डिटेल्स

रोहित धवन (Rohit Dhawan) के बारे में बताएं तो उन्होंने साल 2011 में फिल्म देसी बॉयज से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह अहम रोल में थे. फिर उन्होंने साल 2016 में ढिशूम का निर्देशन किया. इसमें उन्होंने जॉन अब्राहम, वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडिस को लीड रोल में रखा.

फिलहाल रोहित अपनी अगली फिल्म शहजादा की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, परेश रावल और मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका में होंगे. ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें: ‘Koffee with Karan’ अब नहीं लौटेगा, करण जौहर ने शो बंद करने का ऐलान किया