बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बहुत ही साधारण घर शे थे लेकिन इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार बन जाएंगे ये बात वे खुद नहीं जानते थे. शेफ बने, वेटर बने मार्शल आर्ट्स सीखे और उसके टीचर बने लेकिन एक खलिश थी कि समुंदर के किनारे वाला बंगला खरीदना है क्योंकि फोटो लेते हुए बंगले के मालिक ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था. अक्षय कुमार ने खुद की पहचान बनाई और उस बंगले को खरीद लिया. 30 साल पहले बॉलीवुड को ऐसा ही एक्टर मिला जो आज भी राज कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Eid Party: सलमान खान पर प्यार लुटाती दिखीं शहनाज गिल, भाईजान बोले- अब जाओ

अक्षय कुमार के बेमिसाल 30 साल

यशराज फिल्म्स ने एक वीडियो के जरिए अक्षय कुमार को सरप्राइज किया. YRF ने ट्विटर पर लिखा, ‘अक्षय कुमार के 30 साल पूरे होने को सेलिब्रेट कर रहे हैं. ये वीडियो अभी देखिए. सेलिब्रेट कर रहे सम्राट पृथ्वीराज चौहान यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने पर 3 जून को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में.’

इसे ही रीट्वीट करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘सिनेमा में 30 साल, आपके प्यार ने मेरे जीवन को भर दिया. आप सभी का इस सफर में इतना साथ देने के लिए बहुत सारा थैंक्यू और थैंक्यू यशराज फिल्म्स जो आपने मुझे पृथ्वीराज देकर इतनी खूबसूरत फिल्म दी. फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में आ रही है.’

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अगर अक्षय कुमार की बात करें तो साल 1987 में फिल्म आज में उन्हें छोटा सा रोल मिला. इसके बाद अक्षय ने लगातार संघर्ष किया और साल 1991 में फिल्म सौगंध पा ली. ये फिल्म हिट हुई और इसके बाद 90 के दशक में अक्षय ने तू चोर मैं खिलाड़ी, खिलाड़ी खिलाड़ी, वक्त हमारा है, मोहरा, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, सुहाग और दिल तो पागल है जैसी सफल फिल्में दीं. 2000 के बाद हेरा-फेरी, हेरा फेरी-2, दे दना दन, वेलकम, नमस्ते लंदन, हाउसफुल, हाउसफुल-2, हॉलीडे, बेबी, गब्बर, टॉयलेट, केसरी, गोल्ड, अतरंगी, सूर्यवंशी जैसी सफल फिल्में दींं.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)