Bhoaa Shankar IMDb Rating: साउथ सिनेमा की फिल्में लोगों को हमेशा पसंद आती हैं. लेकिन सिंगल रीजनल भाषा में रिलीज होने वाली फिल्में पसंद भी आती हैं और नहीं भी इसके कई सारे विकल्प हैं. फिल्म भोला शंकर उन्हीं में से एक हैं जो तेलुगू भाषा में 11 अगस्त को रिलीज हुई है. चिरंजीवी साउथ के सुपरस्टार हैं जिनकी लोकप्रियता रजनीकांत से कम नहीं है और उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर खूब चलते देखा गया है. 11 अगस्त को फिल्म भोला शंकर रिलीज हुई और इसके सामने बॉलीवुड की दो फिल्में ओएमजी 2 और फिल्म गदर 2 भी रिलीज हुई. चलिए आपको बताते हैं कि इन तीनों फिल्मों में क्या टक्कर है और फिल्म भोला शंकर की रेटिंग कितनी है?

यह भी पढ़ें: Jailer IMDb Rating: कैसी है रजनीकांत की फिल्म जेलर? जानें इसे कितने स्टार मिले

फिल्म भोला शंकर कैसी है? (Bhola Shankar IMDb Rating)

मेहर रमेश के निर्देशन में बनी फिल्म भोला शंकर एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है. ये फिल्म तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है और इस फिल्म का इंतजार चिरंजीवी के फैंस काफी समय से कर रहे थे. अगर आप भी उनमें से हैं जो आईएमडीबी रेटिंग देखकर ही किसी फिल्म को देखने जाते हैं तो यहां आपके लिए वही रेटिंग लेकर आए हैं. फिल्म को 10 में से 5.2 रेटिंग मिले हैं और इस फिल्म को लेकर चर्चे भी खूब हो रहे हैं. चिरंजीवी के फैंस ना सिर्फ साउथ सिनेमा के दर्शकों में पाए जाते हैं बल्कि उनके फैंस हिंदी फिल्मों को देखने वाले भी पसंद करते हैं. चिरंजीवी का अंदाज आपको इस फिल्म में काफी अलग देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 IMDb Rating: सनी देओल की फिल्म गदर 2 को कितने स्टार? यहां जानें फिल्म का रिव्यू

फिल्म भोला शंकर की कहानी (Bhola Shankar Story in Hindi)

फिल्म भोला शंकर की शुरुआत एक तस्करी महिला से होती है. शंकर (चिरंजीवी) अपनी बहन महा (कीर्ति सुरेश) के साथ उसकी पढ़ाई के लिए कोलकाता आते हैं. कॉलेज में एडमिशन के बाद शंकर अपना और बहन का जीवनयापम के लिए टैक्सीड्राइवर बन जाता है. कोलकाता पुलिस महिला तस्करी के अपराधों में टैक्सी ड्राइवर की मदद लेती है. शंकर पुलिस को एक जरूरी सुराग देता है जो उसे मुसीबत में डाल देता है. अब वो इस मुसीबत से कैसे छूटता है और आगे क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखना होगा.

यह भी पढ़ें: OMG 2 IMDb Rating: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 को कितने स्टार? यहां जानें फिल्म का रिव्यू