रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt)की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Movie Brahmastra) ने लगातार चौथे दिन भी शानदार
कमाई करके ये साबित कर दिया कि इस मूवी ने मंडे टेस्ट (Monday Test)
को भी बखूबी पास कर लिया है. जिस तरह से फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office)  पर
लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए लग रहा है
कि फिल्म ब्लॉकबस्टर (Blockbuster)  बनने की ओर हाई स्पीड से बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें:आलिया भट्ट हैं देश की सबसे बड़ी बॉलीवुड स्टार!

बता दें कि वीकेंड बीत जाने के बाद भी लोगो के सिर पर ब्रह्मास्त्र
का खुमार चढ़ा हुआ है जो अभी उतरता हुआ नहीं दिख रहा. बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के
मामले में ब्रह्मास्त्र बहुत आगे है और रिलीज के चौथे दिन भी फिल्म ने लगभग 16 करोड़ की कमाई की है. ब्रह्मास्त्र
ने महत्वपूर्ण माने जा रहे मंडे टेस्ट को पास कर बड़ी सफलता पास की है.

यह भी पढ़ें: आलिया-रणबीर की Brahmastra ने तोड़ा ‘पुष्पा’ का रिकॉर्ड, इतनी हुई कमाई

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र
ने 9 सितंबर को बायकॉट के हंगामे के बीच सिनेमा घरों
में दस्तक दी थी. हालांकि ब्रह्मास्त्र को भी बायकॉट
का सामना करना पड़ा लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब
रही और बंपर कमाई कर ब्लॉकबस्टर बनने की कतार में तेजी से बढ़ रही है. फिल्म रिलीज
के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है. रिलीज के तीसरे दिन
फिल्म 39.5 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी. बता
दें कि दुनियाभर में फिल्म करीब 225 करोड़ रुपये का कलेक्शन
कर चुकी है. ब्रह्मास्त्र फिल्म 400 करोड़ के बड़े बजट में
बनी है, इस फिल्म में  अमिताभ बच्चन,
नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया है.

यह भी पढ़ें: Brahmastra Part 2 में कौन निभाएगा ‘देव’ का किरदार? इन दो सुपरस्टार्स को किया गया अप्रोच

गौरतलब है कि बायकॉट
के हंगामे के बीच बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र का यह दमदार प्रदर्शन बहुत मायने रखता
है, क्योंकि इस साल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी
बजट वाली कई फिल्मों को बायकॉट की भेंट चढ़ना.

बायकॉट के घमासान के बीच आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से लेकर अक्षय कुमार की सम्राट
पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, बच्चन पांडे और रणबीर कपूर की पिछली फिल्म शमशेरा तक को औंधे मुंह गिरना पड़ा है. लेकिन  बॉलीवुड फिल्मों के बॉयकॉट का भी ब्रह्मास्त्र
के प्रदर्शन पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है.