बॉलीवुड के सुपरस्टार्स आमिर खान, अक्षय कुमार के बाद अब साउथ स्टार विजय देवरकोंडा भी हेटर्स के निशाने पर आ गए हैं. बायकॉट लाल सिंह चड्ढा और बायकॉट रक्षाबंधन के बाद अब सोशल मीडिया पर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की अपकमिंग फिल्म लाइगर को बायकॉट करने की बात कही जा रही है. ट्विटर पर #BoycottLigerMovie ट्रेंड कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: Chandi Ki Daal Par Sone Ka Mor Lyrics in Hindi: सलमान खान के गाने ‘चांदी की डाल पे’ के लिरिक्स

इसलिए हो रहे हैं विजय देवरकोंडा ट्रोल

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने IndiaToday.in संग  खास बातचीत में बायकॉट ट्रेंड पर खुलकर बात की. विजय ने आमिर खान का सपोर्ट किया और लोगों को ये बताने की कोशिश की कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म को बायकॉट करने से सिर्फ आमिर खान पर असर नहीं पड़ेगा, बल्कि कई हजारों परिवार का रोजगार इससे जुड़ा होता है. 

यह भी पढ़ें: Cuttputlli Trailer: सीरियल किलर की तलाश करेंगे अक्षय कुमार, ‘कठपुतली’ का ट्रेलर

विजय ने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म के सेट पर एक्टर्स, डायरेक्टर्स, एक्ट्रेस के अलावा कई दूसरे अहम लोग भी होते हैं. एक फिल्म पर 200-300 कलाकार काम करते हैं और हम सभी लोगों के स्टाफ मेंबर्स भी होते हैं. इसलिए एक फिल्म कई लोगों को रोजगार देती है. कई लोगों के लिए ये जिंदगी गुजारने का जरिया है. 

विजय देवरकोंडा ने आगे कहा- आमिर खान सर ने जब लाल सिंह चड्ढा बनाई, तो उनका नाम फिल्म के स्टार के तौर पर सामने आया, लेकिन उससे 2 से 3 हजार परिवार जुड़े होते हैं. आप जब किसी फिल्म को बायकॉट करने के बारे में फैसला करते हो, तो आप सिर्फ आमिर खान को अफेक्ट नहीं करते, बल्कि आप उन हजारों लोगों को प्रभावित करते हैं, जो रोजगार खो देते हैं.  

यह भी पढ़ें: KBC 14: होटल मैनेजमेंट कॉलेज के डीन ने लिया बिग बी का इंटरव्यू, देखें मजेदार वीडियो

विजय का कहना है कि आमिर सर एक ऐसे शख्स हैं, जो लोगों को थिएटर्स तक खींच लाते हैं. मुझे नहीं पता कि ये बायकॉट क्यों हो रहा है. लेकिन जिस भी गलतफहमी की वजह से ये हो रहा है, बल्कि पूरी अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर विजय देवरकोंडा को बहुत सारे लोग ट्रोल कर रहे हैं, उन्हें ये बयान पसंद नहीं आ रहे हैं. ट्विटर पर बायकॉट लाइगर ट्रेंड कर रहा है.

— Koushik Rajaram (@KoushikRajaram1) August 19, 2022