Box Office: ‘शक्तिमान’ टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा सुपरहीरो माना जाता है. भारतीय टेलीविजन पर शक्तिमान (Shaktimaan) ने तहलका मचा दिया था. इस शो ने बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को दीवाना कर दिया था. लेकिन अब ये Box Office पर अपना जलवा बिखेरेगी. शक्तिमान टीवी पर 1997 में आई थी और करीब 8 सालों तक छायी रही थी. अब 26 साल बाद इसे बॉक्स ऑफिस पर उतारने की तैयारी की जा रही है. सोनी पिक्चर्स ने इसका टीजर रिलीज कर फिल्म लाने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद से इस फिल्म के बारे में लोगों को जानने की उत्सुकता बढ़ गई है. ये फिल्म 200 से 300 करोड़ के बजट में बनने जा रही है.

आपको बता दें, टीवी पर शक्तिमान शो में सुपरहीरो शक्तिमान का करिदार मुकेश खन्ना ने निभाया था. उन्होंने इस फिल्म के बारे में बताते हुए कहा ये फिल्म बड़े लेवल पर बनेगी. फिल्का का बजट 200 से 300 करोड़ तक होगा. उन्होंने बताया इस फिल्म का काम कोरोना की वजह से रूक गई थी लेकिन अब ये फिल्म जरूर बनेगी और मैं किसी न किसी माध्यम से फिल्म का हिस्सा जरूर रहूंगा.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर आनेवाली 5 फिल्म तय करेंगी Flop अक्षय कुमार का करियर, दांव पर लगी 600 करोड़

Box Office पर धमाल मचाएगी शक्तिमान

शक्तिमान के किरदार के लिए काफी कंफ्यूजन है जिसे मुकेश खन्ना ने अभी भी क्लियर नहीं किया है. हालांकि, इसके लिए रणवीर सिंह का नाम आया था लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं है. मुकेश खन्ना ने बताया है कि, स्पाइडरमैन जैसी फिल्म बनाने वाली सोनी पिक्चर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुकी है. अभी फिल्म कास्ट का खुलासा नहीं कर सकता. लेकिन ये फिल्म काफी बड़ी होगी और इसमें थोड़ा वक्त भी जरूर लगेगा. उन्होंने ये भी साफ किया कि, मैं अब शक्तिमान के गेटअप में नहीं दिखूंगा. क्योंकि मैं नहीं चाहता की किसी तरह की तुलना की जाए. ये एक इंटरनेशनल फिल्म होगी. बाकी फिल्म की सारी जानकारी कास्ट से लेकर डायरेक्टर तक आप सभी को जल्दी ही पता चलेगी.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर साल 2023 में हुए फ्लॉप सितारों की लिस्ट, मेकर्स को हुआ 1000 करोड़ का नुकसान

गौरतलब है कि, दूरदर्शन पर आने वाले शो शक्तिमान को रामायण और महाभारत के बाद इसे खूब पसंद किया गया था. ये शो 1997 से 2005 तक चली जिसमें 104 एपिसोड दिखाए गए. लेकिन शो को अचानक से बंद कर दिया गया. मुकेश खन्ना ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था. शो को चलाने में नुकसान होने लगा था क्योंकि उस वक्त प्रोड्यूशर को ही शो चलाने के लिए दुरदर्शन को पैसे देने पड़ते थे.