Box Office: बॉलीवुड में जॉन अब्राहम (John Abraham) की एंट्री बेहद खास नहीं थी. वह 20 सालों से इंडस्ट्री में हैं और साल 2003 में फिल्म जिस्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि, ये ये फिल्म हिट साबित हुई. लेकिन इसके बाद जॉन की फिल्में Box Office पर लगातार पीटती चली गई. कोई फ्लॉप हुई तो कोई Disaster साबित हो रही थी. ऐसा लगा था कि जॉन अब्राहम का करियर अब अस्त होनेवाला है. उनकी पॉपुलैरिटी भी खत्म होने लगी थी. लेकिन साल 2004 में एक ऐसा कमाल हुआ जिससे जॉन अब्राहम सुनहरे पर्दे पर छा गए.

जॉन अब्राहम की हिट फिल्म जिस्म के बाद उन्होंने साया, पाप, ऐतबार जैसी कई फिल्में की लेकिन उन्हें बॉक्स ऑफिस पर निराशा साबित हुई. लेकिन साल 2004 में एक ऐसा कमाल हुआ कि वह रातों रात स्टार बन गए. दरअसल उनके हाथ फिल्म Dhoom लगी. लेकिन जॉन को ये फिल्म आसानी से नहीं मिली थी. चलिए आपको इस बारे में पूरी बात बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर 90s की फिल्म ने भी कमाई थी 200 करोड़, 5 फिल्मों का कलेक्शन था कमाल

Box Office पर जॉन की फिल्म Dhoom ने मचा दी थी धूम

जॉन अब्राहम की फिल्म Dhoom ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही अपना चमत्कार दिखाया और रातों रात उनकी किस्मत बदल दी. हालांकि, जॉन अब्राहम इस फिल्म में हीरो नहीं बल्की निगेटिव रोल यानी विलेन थे. लेकिन फिल्म में हीरो की जगह विलेन की चर्चाएं खूब हुई. इस फिल्म के हीरो अभिषेक बच्चन थे. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के मेकर्स के लिए विलेन के रोल में जॉन अब्राहम पहली पसंद नहीं थे. इस किरदार को पहले दो दिग्गज हीरो को ऑफर किया गया था. लेकिन उन दोनों ने फिल्म को ठुकरा दिया.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर Blockbuster फिल्म देने वाले 5 सितारों का असली नाम नहीं होगा आपको पता

दरअसल, इसके लिए पहले सलमान खान को अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने किसी वजह से इस ऑफर को ठुकरा दिया. क्योंकि फिल्म में ये विलेन का किरदार था तो शायद सलमान ने इसे एक्सेप्ट नहीं किया. वहीं, इसके बाद संजय दत्त को साइन किया गया. लेकिन उन्होंने भी अपने कुछ कारणों से फिल्म को छोड़ दिया. तब ये फिल्म जॉन अब्राहम को मिली और ऐसा हुआ की उनकी किस्मत चमक गई.

आपको बता दें, उस वक्त फिल्म का बजट करीब 11 करोड़ था. वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. वहीं, वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 72 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म उस वक्त सुपरहिट साबित हुई थी.