Box Office: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने जब करियर की शुरुआत की थी तो तभी से हिट फिल्में देने लगे. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ से इंडस्ट्री में कदम रखते ही हिट फिल्म दी थी. लेकिन Salman Khan के करियर में एक ऐसा भी समय आया था जब उन्होंने Box Office पर फ्लॉप फिल्म देना शुरू किया तो लंबे वक्त तक ये दौर चला कई तो Disaster भी साबित हुई. लेकिन एक फिल्म ने फिर से सलमान की नसीब बदली और 11 साल बाद उस एक फिल्म के बाद 7 साल तक लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में देते रहे. लेकिन उनका फ्लॉप दौर शायद फिर से शुरु हो गया है.

सलमान खान का फ्लॉप दौर

सलमान खान के शुरुआती दौर में सालों तक उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म नही दिखी. 1991 में करियर की शुरुआत में मैने प्यार किया फिल्म हिट हुई लेकिन इसके बाद लगातार 5 सालों तक उनका फ्लॉप का दौर शुरू हो गया. लेकिन 5 साल बाद उन्होंने लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. लेकिन 1999 से उनके लिए फिर से फ्लॉप का दौर शुरु हुआ. साथ ही उनका विवादों में पड़ना उनके लिए हिट फिल्में मिल का पत्थर होने लगा. लेकिन 2010 में फिर से अच्छा दौर आया लेकिन फिर साल 2017 के बाद से उनका फ्लॉप दौर शुरू हुआ जो अब तक जारी है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर 1000 करोड़ की कमाई करने वाली 5 फिल्में, रहस्य और गांव की मान्यताओं पर बनी

Box Office पर सलमान का हिट और फ्लॉप का सफर

सलमान खान का 1991 के बाद से अच्छा दौर नहीं था. लेकिन जब साल 1994 में उनकी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ आई तो ये ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने Box Office पर 72 करोड़ से ज्यादा की कमाी की थी. इसके बाद 1995 में ‘करण अर्जुन’ ब्लॉकबस्टर रही. शाहरुख के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई. 1999 में उन्होंने फिर से हम साथ-साथ हैं ने करियर को उड़ान दे दी. लेकिन इस फिल्म के बाद ही वह विवादों में आ गए और फ्लॉप दौर शुरू हो गया. सलमान ने इसके बाद 2010 तक करीब 30 फिल्म की जिसमें से 10 फ्लॉप और 7 तो डिजास्टर साबित हुई.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर 5 मलयालम फिल्मों की रीमेक ने मचाया था धमाल, अक्षय कुमार और अजय देवगन समेत कई स्टारों की बदली किस्मत

सलमान की एक हिट फिल्म बदल दिया सब कुछ

सलमान की फिल्म दबंग 2010 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद सलमान ने फिर से नई उड़ान शुरू किया इसके बाद वह फिर नहीं रूके. दबंग ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद 2011 में रेडी और बॉडीगार्ड आई. जबकि 2012 में एक था टाइगर रिलीज हुई. इसके बाद दबंग 2 भी रिलीज हुई. यानी साल 2012 तक उन्होंने 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. वहीं 2013 में उनकी एक भी फिल्म नहीं आई. लेकिन साल 2014 में जय हो और किक रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इसके बाद 2016 में सुलतान और 2017 में टाइगर जिंदा है आई. ये फिल्म सलमान की आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी.

यह भी पढ़ेंः Box Office की 5 फिल्मों का बजट था मात्र 5 से 10 करोड़, कमा डाले 50 से 100 करोड़

सलमान 2017 के बाद से 5 फिल्में कर चुके हैं लेकिन ब्लॉकबस्टर तो दूर फिल्म सुपरहिट भी साबित नहीं हुई है. हाल में किसी का भाई किसी की जान आई थी जो औसत रही. अब सलमान की फिल्म टाइगर 3 का इंतजार है जो ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.