Box Office: रहस्य से भरी फिल्में लोगों को देखने में काफी मजा आता है. लेकिन कभी-कभी तो फिल्म देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. क्योंकि, ये फिल्में गांव की मान्यताओं पर बनी होती है जिसे आम लोग अपने आसपास देखते हैं. हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे जो गांव की प्रचलित मान्यताओं पर बनी थी. जो Box Office पर धमाकेदार कमाई की थी. वहीं,

Box Office की रहस्य से भरी 5 फिल्में

1- साल 2022 में विपाशा बासु और डिनो मोरिया की फिल्म ‘राज’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री भी लोगों को पसंद आई थी. साथ ही फिल्म में आत्मा की कहानी दिखाई गई जो गांव में अक्सर सुनने को मिलता है. ये फिल्म काफी भयानक थी जो लोगों के रोंगटे खड़े कर दी थी. इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म सुरपहिट साबित हुई थी.

यह भी पढ़ेंः Box Office की छोटी बजट 3 फिल्में जो ब्लॉकबस्टर फिल्मों को दे दी टक्कर, एक फिल्म तो 1975 की

2- साल 2018 में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ भूत पर बनी फिल्म थी. इस फिल्म में हॉरर के साथ कॉमेडी भी थी.वहीं, कम बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया था. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई ओपनिंग से ही की थी.

3- फिल्म भूल भुलैया जो साल 2007 में आई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार थे. फिल्म रहस्यों से भरी थी लेकिन इसमें कॉमेडी का तड़का भी था. इस फिल्म विद्या बालन समेत शाइनी अहूजा, अमीशा पटेल भी थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 84 करोड़ की कमाई की थी.

4- साल 2022 में भूल भुलैया 2 भी पहली फिल्म की तरह रहस्य और हॉरर से भरी थी. ये फिल्म भी गांव की प्रचलित मान्यताओं पर आधारित थि. फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म ने ओपनिंग डे से ही ताबड़तोड़ कमाई की और इसकी वर्ल्ड वाइड कमाई 267 करोड़ रुपये थे.

यह भी पढ़ेंः Salman Khan की वेब सीरीज Debut, जानें किस OTT प्लेटफॉर्म से हुआ है एग्रीमेंट

5- ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया था जब पर्दे पर आई तो तहलका मचा दिया. ‘कांतारा’ का हिंदी डब वर्जन जब लोगों ने देखा सिनेमाघरों में कतारें लगनी शुरू हो गई थी. फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार रौब दिखाती रही. फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट को काफी पसंद किया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ के करीब कलेक्शन करके एक और माइल स्टोन एचीव कर लिया था.