पिछला कुछ समय बॉलीवुड (Bollywood) के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. अगर साल 2022 की बात करें तो बॉलीवुड के लिए अभी तक के 7 महीने काफी मुश्किलों से भरे रहे. बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी फिल्में ही कामयाबी की इबारत लिख सकी. पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से असफल रही. शमशेरा न तो दर्शकों के दिलों में उतर सकी और न ही अपनी छाप छोड़ सकी. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड की फिल्में पिछले कुछ समय से क्यों असफल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: राजेश खन्ना की नातिन के आगे सभी स्टारकिड्स फेल, फोट देख आप भी हो जाएंगे शॉक

बॉलीवुड की फिल्मों के असफल होने के पीछे की 5 बड़ी वजहें-

1. बॉलीवुड ने कोरोना काल से पहले कई फिल्में बना कर रखी थी. कई बड़े बजट की फिल्में थी, लेकिन कोरोना काल की वजह से गैप होने के चलते फिल्म और ऑडियंस में कनेक्शन नहीं बन पाया और अब दर्शकों का कंटेंट को लेकर जायका भी काफी बदल चुका है.

2. बॉलीवुड कहानी की अनदेखी करता आ रहा है. फिल्में तो काफी बन रही है, लेकिन कहानी के मोर्चे पर वह कुछ भी नया नहीं दे पा रहा है. उदाहरण के तौर पर बताएं तो फिल्म शमशेरा, हीरोपंती 2 के साथ-साथ कई अन्य फिल्में भी हैं जो लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पाई.

यह भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा को डेट करना चाहती हैं सारा अली खान, अब एक्टर का आया रिएक्शन

3. कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ही ऐसी फिल्म थी जिसने कामयाबी हासिल की. इसकी सबसे बड़ी वजह इसका कनेक्शन पॉइंट माना जा रहा है. इस फिल्म ने ऑडियंस को ऐसा मनोरंजन दिया जिसकी उसे दरकार थी और वह दर्शकों के दिलों में जगह बना पाई. फिल्म का म्यूजिक भी लोगों को बहुत पसंद आया.

4. साउथ का मजबूत कंटेंट भी इसकी एक वजह हो सकती है. पिछले कुछ समय में पुष्पा, आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज हुई. इन फिल्मों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया और लोगों से भी इन्हें भरपूर प्यार मिला. इन फिल्मों में सब कुछ भव्य था और कहानी से लेकर डायरेक्शन तक हर वह चीज थी जिसने दर्शकों का दिल जीता.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन बिक रही है सुशांत सिंह की ये टी-शर्ट, कैप्शन देख लोगों ने की बायकॉट की मांग

5. एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कमजोर डायरेक्शन और भटका हुआ सब्जेक्ट के साथ खराब स्टारकास्ट भी कई बॉलीवुड फिल्मों के असफल रहने की वजह रही. उदाहरण के तौर पर बताएं तो सम्राट पृथ्वीराज, धाकड़ और अटैक जैसी फिल्में.