Bollywood Longest Movies: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म के गाने, डायलॉग्स और एक्शन सीन कमाल के बताए गए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 700 करोड़ के पार का वर्ल्डवाइड कलेक्शन बनाया है. इस फिल्म को रणबीर कपूर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म बताई जा रही. इसके साथ ही फिल्म एनिमल को भारतीय सिनेमा की लंबी फिल्मों में शामि किया गया है. फिल्म एनिमल का रनिंग टाइम 3 घंटे 21 मिनट के आस-पास है.लंबा समय होने के बाद भी ये फिल्म लोगों को पसंद आई है. इससे पहले भी बॉलीवुड में कई लंबी फिल्में बन चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: Top 6 Searched Shows in 2023: इस साल इन शोज को किया गया सबसे ज्यादा सर्च, देखें लिस्ट

ये 7 बॉलीवुड फिल्मों का समय रहा सबसे लंबा (Bollywood Longest Movies)

ऐसा कहा जाता है कि फिल्में हमेशा मनोरंजन का साधन होती हैं जिन्हें 2 से ढाई घंटे में समाप्त कर देना चाहिए. अब ऐसी फिल्में बनने भी लगी हैं लेकिन भारतीय सिनेमा के इतिहास में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो 3 से 4 घंटे की बनती थीं. यहां आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

संगम (Sangam)

राज कपूर की फिल्म संगम इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. 1964 में आई इस फिल्म का रनिंग टाइम 3 घंटे 58 मिनट था. राज कपूर, राजेंद्र कुमार और वैजंती माला फिल्म में थे और ये एक ट्रायंगल कहानी पर आधारित थी.

मेरा नाम जोकर (Mera Naam Joker)

साल 1970 में आई फिल्म मेरा नाम जोकर का रनिंग टाइम 4 घंटे का था. इस वजह से फिल्म के दौरान दो इंटरवल रखे गए थे. इस फिल्म को 6 साल में बनाकर तैयार किया गया था और ये राज कपूर की महत्वकांक्षी फिल्म थी जो फ्लॉप हुई थी. इसके बाद दो साल राज कपूर डिप्रेशन में चले गए थे.

शोले (Sholey)

भारतीय सिनेमा के इतिहास की बेहतरीन फिल्मों में शोले भी है. इस ऐतिहासिक फिल्म का रनिगं टाइम 3 घंटे 20 मिनट था. इस फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, अमजद खान, जया भादुड़ी और हेमा मालिनी जैसे कलाकार नजर आए थे.

हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun)

साल 1994 में आई फिल्म हम आपके हैं कौन ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म को आज भी लोग पसंद करते हैं. इस फिल्म से सलमान खान के साथ माधुरी दीक्षित की जोड़ी काफी पसंद की जाने लगी थी. इस फिल्म का रनिंग टाइम 3 घंटे 26 मिनट था फिर भी फिल्म पसंद की गई.

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge)

साल 1995 में आई फिल्म DDLJ भारतीय सिनेमा के इतिहास की बेहतरीन फिल्मों में एक है. इस फिल्म ने शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को आइकॉनिक बना दिया था. इस फिल्म का रनिंग टाइम 3 घंटे 10 मिनट था इसके बाद भी फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

लगान (Lagaan)

आमिर खान की फिल्म लगान ब्लॉकब्सटर साबित हुई थी. साल 2001 में आई इस फिल्म का रनिंग टाइम 3 घंटे 44 मिनट था. इस फिल्म को बाद में ऑस्कर गैलरी में भी भेजा गया था. इस फिल्म की कहानी ब्रिटिश सरकार की तरफ से भारतीय किसानों से लेने जाले लगान पर आधारित थी जिसे एक क्रिकेट मैच के बाद माफ किया जाता है.

गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)

साल 2012 में फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर भारतीय इतिहास की सबसे लंबी रनिंग फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर थी. इसके दोनों पार्ट्स मिलाकर 5 घंटे 21 मिनट की थी और ये दोनों पार्ट्स साल 2012 में अलग-अलग महीने में आए थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं श्रेयस तलपड़े? मराठी फिल्मों से बॉलीवुड पर कैसे छाए? यहां जानें