Bollywood Actors To Play Villain: फिल्मों में काम करने की चाह रखने वाले हमेशा बतौर हीरो फेमस होना चाहता है. लेकिन जब उनके मन मुताबिक काम नहीं मिलता है तो कई इंडस्ट्री छोड़ देते हैं या फिर कुछ कोई भी रोल पाकर अपनी जगह बना लेते हैं. ऐसा ही बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स ने किया, हालांकि उन्होंने हीरो बनकर कई रोमांटिक और एक्शन वाली फिल्में की हैं और कुछ हिट भी हुईं. बाद में उनकी लीड एक्टर के तौर पर फिल्में फ्लॉप हुईं तो उन्होंने विलेन बनकर एक्सपीरिएंस किया और वो काम कर गया. अब उन एक्टर्स की बतौर विलेन फिल्में आ रहीं और लोग उन्हें पसंद कर रहे.

यह भी पढ़ें: Sam Bahadur ही नहीं इन 5 फिल्मो में भी विक्की कौशल की एक्टिंग रही दमदार, देखें लिस्ट

5 रोमांटिक एक्टर्स बन गए खूंखार विलेन (Actors To Play Villain)

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

90 के दशक के बेहतरीन अभिनेता संजय दत्त ने कई सफल फिल्में दीं लेकिन 2011 में फिल्म अग्निपथ में कांचा चीना का संजू बाबा ने ऐसा रोल किया कि अब उन्हें विलेन का रोल ही ऑफर होता है. उन्होंने केजीएफ, लियो जैसी फिल्मों में खूंखार विलेन का रोल प्ले किया और उनकी आने वाली फिल्मों में भी वो विलेन ही बनेंगे.

अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal)

2000 के शुरुआती समय में अर्जुन रामपाल ने चॉकलेट बॉय के तौर पर डेब्यू किया लेकिन उन्हें उस रोल में नापसंद कर दिया गया. बाद में अर्जुन रॉय, राजनीति, रा.वन, ओम शांति ओम जैसी सुपरहिट फिल्मों में विलेन बनकर आए.

सैफ अली खान (Saif Ali Khan)

90 के दशक में सैफ अली खान ने रोमांटिक एक्टर के तौर पर शुरुआत की. लेकिन बाद में उन्हें जैसा रोल मिला उन्होंने किया. सैफ ने तन्हाजी, आदिपुरुष जैसी फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया. इनकी कुछ साउथ की फिल्में आ रहीं जिनमें वो विलेन बने हैं.

यह भी पढ़ें: Animal Advance Booking First Day: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ कितने की करेगी ओपनिंग? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)

2000 की शुरुआत के लेकर पिछले कुछ सालों तक इमरान हाशमी सीरियल किसर के तौर पर लोगों के दिलों पर राज करते रहे. लेकिन जब उन्होंने अपनी इमेज बदलनी चाही तो लोगों को पसंद नहीं आया तो अब वो विलेन बन गए. सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में इमरान हाशमी ने आतंकवादी का रोल प्ले किया.

बॉबी देओल (Bobby Deol)

बड़े पर्दे पर फ्लॉप होने के बाद बॉबी ओटीटी पर गए और विलेन बनकर छा गए. आश्रम जैसे वेब सीरीज में बॉबी को खास पहचान मिली और 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म एनिमल में बॉबी मेन विलेन बने हैं.

यह भी पढ़ें: Filmfare OTT Awards 2023 Winners List: किसे मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड तो कौन बना बेस्ट विलेन? यहां देखें पूरी लिस्ट