रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022) का त्यौहार भाई बहनों के प्यार और पवित्र रिश्ते को समर्पित होता है. इस दिन सुबह से ही पूरे घर में चहल पहल होती है. हमारे देश में त्योहारों को बड़ी धूमधाम से मनाने की पुरानी परंपरा है, जो अब भी चली आ रही है. इस दिन कई लोग घरों में सुबह-सुबह मीठी चीजें बनाते हैं, जैसे कि खीर, हलवा आदि. आज के दिन लोग राखी के गाने भी सुनते हैं, तो चलिए देखते हैं ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ गाने के लिरिक्स.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Shayari In Hindi: राखी पर अपने भाई-बहन को भेजें ये स्पेशल शायरी

यह भी पढ़ें: Ye Rakhi Bandhan Hai Aisa Lyrics: देखें ‘ये राखी बंधन है ऐसा’ गाने के हिंदी लिरिक्स

भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना

भैया मेरे, छोटी बहन को न भुलाना

देखो ये नाता निभाना, निभाना

भैया मेरे…

ये दिन ये त्योहार खुशी का, पावन जैसे नीर नदी का

भाई के उजले माथे पे, बहन लगाए मंगल टीका

झूमे ये सावन सुहाना, सुहाना

भैया मेरे…

यह भी पढ़ें: Phoolon Ka Taaron Ka Lyrics in Hindi: ‘फूलों का तारों का’ सॉन्ग के हिंदी लिरिक्स

बाँध के हमने रेशम डोरी, तुम से वो उम्मीद है जोड़ी

नाज़ुक है जो साँस के जैसी, पर जीवन भर जाए न तोड़ी

जाने ये सारा ज़माना, ज़माना

भैया मेरे…

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2022: राखी के दिन करें ये 3 उपाय, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

शायद वो सावन भी आए, जो बहना का रंग न लाए

बहन पराए देश बसी हो, अगर वो तुम तक पहुँच न पाए

याद का दीपक जलाना, जलाना

भैया मेरे…