Raksha Bandhan 2023 Wishes Reply: रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई-बहन के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और वादा करती हैं कि वे हर समय उसकी रक्षा करेंगी. भाई-बहन का रिश्ता बहुत अनोखा होता है. दोनों के बीच आज भी उतना ही प्यार है. रक्षाबंधन भाई-बहन के इसी लगाव और समर्पण का त्योहार है. इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा. इस दिन जब बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं तो भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा करने का वचन देता है. हालांकि, हर भाई अपनी बहन के साथ रक्षाबंधन नहीं मना पाता है. ऐसे में अगर आप भी अपनी बहन से दूर हैं तो इन शानदार मैसेज के जरिए उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023 Upay: रक्षाबंधन के दिन जरूर करें ये 3 उपाय, भाई के जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

Raksha Bandhan 2023 Wishes Reply

मेरे बहन को मिले जग की सारी खुशियां
फले फूले मेरी बहन का करियर
उसके दरवाजे पर खुशियां दे दस्तक
बस यहीं इस बार है कामना
“Happy Raksha Bandhan Behna”

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी !
Happy Raksha Bandhan 2023

लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान.
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान,
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान.
Happy Raksha Bandhan 2023

यह भी पढ़ें: Plants for Money Upay: धन के देवता कुबेर को बेहद पसंद हैं ये 5 पौधे, लगाते ही होगी पैसों की वर्षा!

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई.
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई.
Happy Raksha Bandhan 2023

चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार.
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार.
Happy Raksha Bandhan 2023