Raksha Bandhan 2023 Upay: भारत में रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहनों के प्रेम का प्रतीक माना गया है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर लाल धागा बांधकर अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाती हैं. इसके साथ ही भाई अपनी बहन की रक्षा की वचन देते हैं. रक्षाबंधन बहुत ही पवित्र योहार होता है जिसे सदभाव के साथ मनाया जाता है. भद्रारहित काल में भाई की कलाई पर राखी बांधना शुभ माना जाता है लेकिन इस साल 30 अगस्त के दिन भद्रा रहेगा इसलिए लोगों के मन में कंफ्यूजन है कि रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त क्या है और साथ ही चलिए आपको ये भी बताते हैं कि इस दिन कौन सा उपाय आपके इस त्योहार को और मजबूत बनाएगा.

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan Speech In Hindi: रक्षाबंधन के पर्व पर महफिल में दे दें ये स्पेशल स्पीच, लोग मांगने लगेंगे Autograph!

रक्षाबंधन के दिन जरूर करें ये 3 उपाय (Raksha Bandhan 2023 Upay)

1.रक्षाबंधन के दिन बहन और भाई मिलकर भगवान गणेश की पूजा करें. मान्यता है कि ऐसा करने से भाई और बहन के दोनों के जीवन की विध्‍न-बाधाएं दूर होती हैं और साथ ही अच्‍छा समय शुरू होता है.

2.बहन अपने भाई को राखी बांधते समय पूजा की थाली में फिटकरी भी रखें और राखी बांधने के बाद बहन इस फिटकरी को भाई के सिर पर घड़ी की विपरीत दिशा में वारकर फेंक दे. माना जाता है कि ये उपाय करने से शुभ घटनाएं होती है और भाई के जीवन की नकारात्‍मकता खत्‍म हो जाती है.

3.रक्षाबंधन के दिन भाई राखी बंधवाते समय एक गुलाबी रंग के कपड़े में सुपारी, एक रुपया और थोड़े से चावल रखवा लें. फिर इसके बाद बहन के पैर छुएं और उसे भेंट में कपड़े और मिठाई-पैसे आदि सामर्थ्‍यनुसार दें. फिर बहन से ली गई पोटली को घर में पवित्र जगह पर रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से किस्‍मत का साथ मिलने लगता है और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है.

यह भी पढ़ें: Sawan Purnima 2023 Date: कब है सावन की पूर्णिमा? जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व

रक्षाबंधन 2023 का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, 30 अगस्त 2023 की सुबह 10.58 बजे पूर्णिमा तिथि लगेगी और साथ में भद्रा काल भी शुरू होगा. भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए लिए और ये समय रात 9.01 बजे समाप्त हो जाएगा. सावन पूर्णिमा तिथि 31 अगस्त 2023 की सुबह 7.07 बजे समाप्त हो जाएगी. राखी बांधने का सही समय पूर्णिमा तिथि में ही होती है इसलिए राखी बांधने का सही समय रात 09.01 बजे से 31 अगस्त की सुबह 07.05 बजे तक रहेगा. बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपने रिश्तों को और भी मजबूत बनाती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Plants for Money Upay: धन के देवता कुबेर को बेहद पसंद हैं ये 5 पौधे, लगाते ही होगी पैसों की वर्षा!