Raksha Bandhan Shayari: रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022) का त्यौहार भाई बहनों के प्यार और पवित्र रिश्ते को समर्पित होता है. इस दिन सुबह से ही पूरे घर में चहल पहल होती है. हमारे देश में त्योहारों को बड़ी धूमधाम से मनाने की पुरानी परंपरा है, जो अब भी चली आ रही है. इस दिन कई लोग घरों में सुबह-सुबह मीठी चीजें बनाते हैं, जैसे कि खीर, हलवा आदि. रक्षाबंधन का त्योहार है ही कुछ ऐसा कि भाई-बहन का प्यार इस दिन भरपूर देखने को मिलता है. तो चलिए इस खास मौके पर देखते हैं रक्षाबंधन की शायरी, जिन्हें आप अपने भाई-बहनों को सोशल मीडिया के जरिए भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अगर सपने में दिख जाए गिरगिट तो समझ जाइए उसके संकेत, यहां जानें इसका महत्व

1. थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता

अनोखा रिश्ता है भाई बहन का.

Happy Raksha Bandhan

2. अनोखा भी है, निराला भी है,

तकरार भी है तो प्रेम भी है,

बचपन की यादों का पिटारा है,

भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है.

Happy Raksha Bandhan

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: किन हालातों में इंसान को समझा जाता है कायर? जानें और समझें

3. रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,

अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये.

4. रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

और बंधा एक रेशम की डोरी में

भाई-बहन का प्यार है.

5. साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,

मानते है भाई बहन देते है,

एक दुसरे को प्यार और उपहार.

हैप्पी रक्षाबंधन..

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan gifts for sister: रक्षाबंधन पर बहन को दें ये बेहद खास तोहफे

6. कलाई पर रेशम का धागा है,

बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,

बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं.

7. भाई बहन त्योहार है,

सावन में फुआर है,

मीठी सी तकरार है,

यही राखी का त्यौहार है.

हैप्पी रक्षा बंधन.

8. भैया तुम जियो हजारों साल, मिले कामयाबी तुम्हें हर बार

खुशियों की हो तुमपे बौंछार, यही दुआ करते है हम बार बार.

9. आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी

किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी

रक्षा बंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी.

10. बहनें होती हैं प्यारी बातें करती है, खुशियाँ देती है बहुत सारी

जब पास नहीं होती है तो दुनिया लगती है हमको बहुत भारी

Happy Raksha Bandhan Sister.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.