बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. नीतू चंद्रा आजकल अपने इंटरव्यू के चलते हर तरफ सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि पैसो के बदले उन्हें एक बिजनेसमैन ने कैसा अजीब ऑफिर दिया था. बिजनेसमैन (Businessman) नीतू को सैलरी पर बीवी (Salaried Wife) रखना चाहता था.

यह भी पढ़ें: ब्रह्मास्त्र का गाना ‘केसरिया’ हुआ रिलीज, दिखी आलिया-रणबीर की रोमांटिक कैमिस्ट्री

एक्ट्रेस को उस शख्स ने 25 लाख रुपये प्रति महीने देने के लिए कहा. एक इंटरव्यू दौरान एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड जर्नी पर भी कई बातें की. लेकिन सैलरी वाइफ वाली बात ने हर तरफ हवा पकड़ ली है.

25 लाख रुपए में सैलरीज वाइफ बनने का ऑफर

ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने कहा, “एक बड़े बिजनेसमैन ने मुझे ऑफर दिया कि मैं 25 लाख रुपये की सैलरी पर उनकी बीवी बन जाऊं. मेरे को समझ नहीं आता कि 13 नेशनल अवॉर्ड विनर्स के साथ फिल्में करने के बाद भी मेरे को न काम मिल रहा है और ना ही पैसे.”

यह भी पढ़ें: ‘ये दिल आशिकाना’ की हीरोइन जिविधा शर्मा का नया लुक, फैंस देखकर हो गए हैरान

नहीं मिल रहा है कोई काम

इंटरव्यू के दौरान नीतू चंद्रा ने कहा, ” मेरी स्टोरी को आप ‘एक सफल अभिनेत्री की असफल कहानी है’ कह सकते हैं. सोचिए मैंने 13 अवॉर्ड विनिंग अभिनेताओं के साथ काम किया और इसके अलावा बड़ी-बड़ी फिल्में कीं. परन्तु आज के समय मेरे पास कोई काम नहीं है. मुझे चिंता हो गई थी. इतना सारा काम करने के बाद भी मुझे इस इंटस्ट्री में अनवॉन्टेड महसूस हो रहा है.”

यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस हैं करिश्मा कपूर की बेटी समायरा, आप भी देखें फोटोज

कास्टिंग काउस का शिकार

नीतू चंद्रा ने आगे कहा, “मैं कास्टिंग काउच का भी शिकार हो चुकी हूं. जी हां, एक कास्टिंग डायरेक्टर था, मैं नाम नहीं बताऊंगी, वह अधिक मशहूर है. उन्होंने ऑडिशन लेने के एक घंटे बाद ही बोल दिया, ‘सॉरी नीतू, ये नहीं हो पाएगा. ‘इसका मतलब ये कि आप मेरा ऑडिशन मुझे रिजेक्ट करने के लिए ले रहे हो क्योकिं मेरा कॉन्फिडेंस तोड़ सको.”

यह भी पढ़ें: Katrina Kaif ने बर्थडे पर दोस्तों और देवर संग की मस्ती, तस्वीरें वायरल

नीतू चंद्रा की फिल्में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड में नीतू चंद्रा ने अभिनय की शुरुआत वर्ष 2005 में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘गरम मसाला’ से की थी. इसके अलावा नीतू ने 13बी’, ‘ओए लकी! लकी ओए!’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें: Salman Khan की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘बाहुबली’ का रिश्ता है खास, जानें कैसे

बॉलीवुड एक्ट्रेस का खुदका प्रोडक्शन हाउस, ‘चंपारण टॉकीज’ भी है, जिसके तहत उन्होंने ‘मिथिला मखान’ और ‘देसवा’ जैसी दो फिल्में भी बनाई हैं. नीतू चंद्रा को उनकी दो फिल्मों के लिए अवार्ड भी मिल चुका है. एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म ‘नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट’ से हॉलीवुड में डेब्यू किया था.