बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को लोगों ने खूब प्यार दिया. लोग आज भी इस फिल्म को देखना बहुत पसंद करते हैं. आपको ऐसे लोग भी मिल जाएंगे जिन्होंने बजरंगी भाईजान को थिएटर में एक से ज्यादा बार देखा होगा. सात साल बाद भी सलमान खान की हिट फिल्म बजरंगी भाईजान का क्रेज लोगों में कम नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: इस सावन सुनें टॉप-10 Bollywood Sawan Song, सभी हैं एक से बढ़कर एक

बजरंगी भाईजान एक लोकप्रिय फिल्म तो है ही इसके अलावा इस फिल्म ने धुआंधार कमाई भी की. ये फिल्म सलमान खान की पहली 300 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बनी थी. इसके अलावा इस फिल्म को ‘ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर’ का खिताब भी हासिल हुआ. इससे पहले साल 1994 में आई सलमान खान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ने ये करिश्मा किया था. शायद आपको मालूम नहीं हो, लेकिन फिल्म बजरंगी भाईजान का एक बहुत ही गहरा कनेक्शन बाहुबली के साथ भी है.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बाहुबली’ जैसी लाजवाब फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद देश के सबसे महंगे स्क्रिप्ट राइटर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने बेटे के लिए जहां ‘बाहुबली’, ‘मगधीरा’ और ‘RRR’ जैसी लाजवाब फिल्में लिखी हैं, वहीं, उन्होंने दूसरे डायरेक्टर्स के लिए भी एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में लिखी हैं.

यह भी पढ़ें: पापा के गानों पर रणबीर कपूर ने किया मां के साथ धांसू डांस, वायरल हुआ वीडियो

अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू में एसएस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने बताया था कि उन्होंने जब बजरंगी भाईजान की स्क्रिप्ट राजामौली को सुनाई और पूछा कि क्या वह इस स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाना चाहेंगे तो जवाब मिला- नहीं.

प्रसाद ने इसके बाद इस क्रिप्ट को सलमान खान को सुनाया, जिन्होंने डायरेक्टर कबीर खान के साथ बजरंगी भाईजान बना डाली. इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि राजामौली को उनके हाथ से बजरंगी भाईजान जैसी स्क्रिप्ट निकल जाने का अफसोस आज भी है.

यह भी पढ़ें: Maharani Season 2: फैंस का इंतजार खत्म! महारानी 2 का धांसू टीजर हुआ रिलीज

दरअसल हुआ यूं था कि जब उन्होंने अपने बेटे को बजरंगी भाईजान की स्क्रिप्ट सुनाई, उसी दौरान वह बाहुबली के सबसे मुश्किल सीक्वेंस में से एक, युद्ध के सींस पर काम कर रहे थे. हर दिन हजारों आर्टिस्ट, धूप और गर्मी से जूझते राजामौली उस दौरान बहुत थके हुए थे और इसलिए उन्होंने सही से स्क्रिप्ट पर ध्यान ही नहीं दिया. प्रसाद ने कहा कि वह आज भी कहते हैं कि ‘पापा आप उस समय से 15 दिन पहले या 15 दिन बाद वह स्क्रिप्ट मुझे सुनाते तो मैं उसे किसी और के पास कभी नहीं जाने देता.’

एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद की लिखी हुई दोनों ही फिल्में मात्र 7 दिन के गैप पर रिलीज हुई. बता दें कि प्रभास और राणा दग्गुबाती स्टारर ‘बाहुबली’ 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी. वहीं, कबीर खान और सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने 17 जुलाई 2015 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी.

यह भी पढ़ें: KBC 14: अनवैरिफाइड खबरों पर कैसे होता है नुकसान? अमिताभ बच्चन दिया आंसर

प्रसाद की कलम से लिखी दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया. जहां बाहुबली ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ रुपये तक की कमाई कर डाली. वहीं, बजरंगी भाईजान ने इस आंकड़े को बहुत पीछे छोड़ते हुए 969 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर डाला.