तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक लोकप्रिय सिटकॉम शो है जिसकी देश भर में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. शो के अभिनेताओं ने भी पिछले कुछ वर्षों में अपने विचित्र और अनोखे किरदारों के लिए अपार पहचान हासिल की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीरियल में बाबूजी का किरदार निभाने वाले अभिनेता अमित भट्ट असल जिंदगी में अपने ऑन-स्क्रीन बेटे से छोटे हैं.अमित भट्ट ने अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए कई बार अपने सिर मुंडवाया है. इसी के कारण वह एक बीमारी का शिकार भी हुए थे.

View this post on Instagram

A post shared by Amit Bhatt (@amitbhattmkoc)

यह भी पढ़ें:शिल्पा शेट्टी ने मानी अपनी गलती, पोस्ट शेयर कर कहा- मिस्टेक की है पर ठीक है

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पहले के एपिसोड अगर आपको याद हो तो आपने देखा होगा कि बापूजी (चंपकलाल) शो में टोपी नहीं पहनते थे. आपको बता दें बाबूजी के किरदार के लिए उन्होंने करीब 280 बार अपना सिर मुंडवाया था. द मोई ब्लॉग यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत करते हुए अमित ने इस पूरे वाक्ये पर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि शूटिंग के लिए, वह हर 2-3 दिनों में अपना सिर मुंडवाते थे. वहीं पुराने एपिसोड में उन्हें सबने गंजा ही देखा है. लेकिन जब उन्हें सिर मुंडवाने से दिक्कत हुई थीं तब निर्माताओं ने उनके किरदार के लिए गंजा विग पहनने का सुझाव दिया गया था, लेकिन वहीं बाद में उन्होंने विग का सहारा नहीं लिया बल्कि उन्होंने चंपकलाल के किरदार में रियल टच बनाए रखने के लिए ‘गांधी टोपी’ पहनने का फैसला किया. बापू जी को गांधी टोपी और सर्दियों वाली मंकी कैप में ही देखते है. हालंकि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया की बार-बार विग के लिए उन्हें अपने सिर के बाल को रेजर से काटना पड़ता था. जिस वजह से उन्हें हेल्थ इश्यू भी हुए. बाद में डॉक्टर के कहने पर शो की मेकर्स ने अमित को विग की जगह टोपी पहना दी. उसके बाद से अमित हर एपिसोड में टोपी पहने नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें:शिल्पा शेट्टी बना रहीं हैं खुद को मजबूत, इंस्टा पोस्ट शेयर कर बताई क्या है Faith 

बता दें, अमित भट्ट को रील लाइफ में जेठालाल के पिता के किरदार में नजर आते हैं वह असल जिंदगी में जेठालाल से उम्र में छोटे हैं.रील लाइफ में चंपकलाल का किरदार निभा रहे अमित अपनी असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश और यंग है. शो में उनका कैरेक्टर को ज्यादा रियल दिखाने के लिए उन्हें मेकअप का सहारा लेना पड़ता है जिस से वो अपनी उम्र से काफी बूढ़े लगते हैं और अपने सिर को गंजा दिखाने के लिए वो नकली विग की सहायता लेते हैं.

यह भी पढ़ें:  सुपर डांसर के सेट पर शिल्पा शेट्टी की वापसी, जानें लोगों ने क्या दी प्रतिक्रिया