कश्मीरी पंडितों का दर्द बताने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तब से ही चर्चा में बनी हुई है. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को लोग इस कदर पसंद कर रहे हैं कि ये बॉक्स ऑफिस पर रोज नए रिकॉर्ड्स बना रही है. इस फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी बहुत ही ज्यादा देखने को मिल रही है. हाल ही में एक ऑटो ड्राइवर का वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री ने ‘भोपाली’ का मतलब ‘होमोसेक्शुअल’ बताया, खड़ा हो गया बवाल

फिल्म देखने वालों से किराया नहीं ले रहा ऑटो ड्राइवर

ये ऑटो ड्राइवर ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने जा रहे दर्शकों को सिनेमाघरों तक फ्री राइड दे रहा है. फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ऑटो ड्राइवर का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ऑटो ड्राइवर ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने जा रहीं महिलाओं को सिनेमाघरों तक छोड़ते दिखाई दे रहा है. खास बात ये है कि ड्राइवर इन महिलाओं से ऑटो का किराया लेने से मना कर देता है.

यह भी पढ़ें: Amazon Prime, Netflix या ZEE5, कहां स्ट्रीम होगी द कश्मीर फाइल्स?

वीडियो में आप ड्राइवर की बात सुन सकते हैं. इसमें ड्राइवर ये कहता हुआ नजर आ रहा है कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए उसकी ये जनसेवा है. ऑटो ड्राइवर लोगों से ये भी कहता हुआ नजर आ रहा है कि हर हिंदू को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. वह महिलाओं से हाथ जोड़कर कहता है कि आप ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने आई हैं, इस वजह से मैं आपसे किराया नहीं लूंगा. ऑटो ड्राइवर का ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और उनके दिल को छू रहा है.

यहां क्लिक करके देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने ‘The Kashmir Files’ को टैक्स फ्री करने के बजाए फ्री करने की दी सलाह

विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया वीडियो

फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ऑटो ड्राइवर का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘भारत, मानवता, शत-शत नमन, कृतज्ञ’. इस वीडियो को विवेक अग्निहोत्री के अलावा कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी शेयर किया. वीडियो शेयर कर लोग कह रहे हैं कि ऑटो ड्राइवर उनका दिल जीत चुका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अब तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर बनने वाली थीं The Kashmir Files का हिस्सा? डायरेक्टर को किया था वादा